Wednesday, December 11, 2024

MLA Devendra yadav: हाई प्रोफाइल ड्रामे के बाद गिरफ्तारी, रातोरात स्पेशल अदालत में पेश कर देवेंद्र को जेल भेजा

MLA Devendra yadav: बलौदाबाजार में हुई आगजनी और हिंसा के मामले में हैं आरोपी, कार पर चढ़कर विधायक एवं उनके समर्थकों ने किया हंगामा

MLA Devendra yadav : भिलाई. बलौदाबाजार में हुई आगजनी और हिंसा मामले में आरोपी भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव (MLA Devendra yadav) को बलौदाबाजार पुलिस ने सेक्टर-5 भिलाई नगर से गिरफ्तार कर ले गई। रात में ही सिटी कोतवाली पुलिस ने सीजेएम राजेश खाखा के कोर्ट में पेश किया। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। बता दें गिरफ्तारी को लेकर विधायक (MLA Devendra yadav) के बंगले पर दिनभर हाई प्रोफाइल ड्रामा चला। इस बीच शाम 5.30 बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

MLA Devendra yadav
सरकारों वाहन पर चढ़ गए देवेंद्र

यह भी पढ़ें : Ambikapur crime: युवक को किडनैप कर ले गए बांसबाड़ी, फिर बेल्ट व डंडे से बेदम पीटा, बनाया वीडियो, अंत में वाटर पार्क के पास छोड़कर 7 बदमाश फरार

चार बार समन (MLA Devendra yadav) भेजा गया

बलौदाबाजार-भाटापारा सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि बलौदाबाजार नगर में घटित तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना के संबंध में भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव आरोपी थे। उन्हें तीन से चार बार समन भेजा गया, लेकिन बहानेबाजी करते रहे कोई जवाब नहीं दिया। तब जाकर शनिवार को आरोपी देवेन्द्र यादव के सेक्टर-5 निवास पर दबिश दी।

उस दौरान वे घर पर थे, लेकिन पुलिस के सामने नहीं आए और अपने समर्थकों के साथ पुलिस का सहयोग न कर अपने समर्थकों के साथ बाधा उत्पन्न किया। शासकीय वाहन में चढ़कर ड्रामेबाजी की। आखिर शाम तक गिरफ्तार कर लिया। बलौदाबाजार में तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना में शामिल अब तक 179 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है।

MLA Devendra yadav
सैकड़ों को तादाद में समर्थक पहुंचे

इन धाराओं में हुई गिरफ्तारी

सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में आयोजित धरना प्रदर्शन के दौरान घटित आगजनी एवं तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया। जिसमें आरोपी भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव शामिल थे। 17 अगस्त को देवेन्द्र को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ धारा 153A,501(1), 505(1)(B),501(1)(C),109, 120बी, 147, 148, 149,186, 353, 332, 333, 307, 435, 436, 341, 427 और 3, 4 सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 के तहत कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें: कॉलेज के पहले दिन का ओरिएंटेशन अब बंद, उच्च शिक्षा विभाग ने इसके बदले क्या करने को कहा?

जमकर की गई नारेबाजी

पुलिस ने उन्हें तत्काल हिरासत में ले लिया और कार में बैठाने का प्रयास किया इसी दौरान विधायक देवेंद्र यादव वाहन की छत पर चढ़कर संविधान की किताब को लेकर सफेद रंग के झंडे को लहराने लगे और अपने समर्थकों को छाती पीट कर अपना आक्रोश जताया। समर्थकों ने कार पर लात और मुक्का से प्रहार कर कांच तोड़ दिए।

बलौदाबाजार पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद देवेंद्र यादव को हिरासत में लिया। उनके समर्थकों ने पुलिस से धक्का मुक्की की। इसके बावजूद पुलिस उनके समर्थकों के बीच से बलौदाबाजार लेकर रवाना हो गई। देवेंद्र यादव के बड़े भाई धर्मेंद्र यादव और उनके समर्थक साथ में बलौदाबाजार गए थे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets