Wednesday, December 11, 2024

Bangladesh violence: बांग्लादेश में हिंसा के बीच अब साइबर अटैक भी, पीएम कार्यालय, सेंट्रल बैंक और पुलिस की वेबसाइटें हैक

आरक्षण पर प्रदर्शनकारियों द्वारा किया गया साइबर हमला देश की सुरक्षा और साइबर सुरक्षा तंत्र पर गंभीर स्थिति खड़ी करती है।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंसा ने पूरी दुनिया की ओर अपना ध्यान खींचा है। आम जनजीवन पूरी तरह से पटरी से उतर गई है। हर कोई दहशत में है। यहं नौकरी में आरक्षण को लेकर बढ़ती अशांति के बीच एक गंभीर साइबर हमला सामने आया है। इस घटना में यहां तक प्रधानमंत्री कार्यालय, सेंट्रल बैंक और पुलिस की आधिकारिक वेबसाइटें हैक कर दी गई हैं। इस साइबर हमले की जिम्मेदारी “द R3SISTANC3” नामक एक समूह ने ली है।

हैक की गई सभी वेबसाइटों पर एक समान संदेश दिखाई दे रहा है, जिसमें लिखा है, “ऑपरेशन हंटडाउन, स्टॉप किलिंग स्टूडेंट्स”। इस संदेश का उद्देश्य छात्रों के खिलाफ हो रही हिंसा को रोकने की अपील करना है। यह घटना उस समय सामने आई है जब देश में नौकरी में आरक्षण को लेकर व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

जानकारों के मुताबिक यह साइबर हमला देश की सुरक्षा और साइबर सुरक्षा तंत्र पर गंभीर सवाल खड़ा करता है। अधिकारियों ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है और वे हैकर्स को ट्रैक करने और दोषियों को पकड़ने के प्रयास में लगे हुए हैं।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets