Cricket players died in bombarding: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों की मौत पर जताया दुख, पाकिस्तान की वायु सेना ने की एयर स्ट्राइक
खबर नवीस डेस्क। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में इन दिनों युद्ध जैसे हालत बने हुए हैं। इसी बीच शुक्रवार को पाकिस्तान की वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक में 8 अफगानी क्रिकेट प्लेयर्स (Cricket players died in bombarding) की मौत हो गई। जबकि 4 घायल हो गए। ये खिलाड़ी क्लब स्टार के क्रिकेटर्स थे। मैच के बाद सभी अपने घर लौटने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान पाकिस्तान ने उनके ऊपर बमबारी कर दी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी हमले की पुष्टि करते हुए खिलाड़ियों की शहादत पर गहरा दुख जताया है। हालांकि उन्होंने अभी 3 खिलाड़ियों की मौत की ही पुष्टि की है।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने एक न्यूज चैनल को बताया कि अफगानिस्तान के पक्तिका में पाकिस्तानी सेना की ओर से गई बमबारी में क्लब स्तर के 8 क्रिकेट खिलाड़ी शहीद हो गए और 4 अन्य घायल हो गए। (Cricket players died in bombarding)
खिलाड़ी मैच समाप्त होने के बाद पक्तिका के केंद्र शाराना से अरगुन जिले लौट रहे थे। इसी बीच पाकिस्तान द्वारा उनपर बमबारी की गई। पाकिस्तानी सैन्य कार्रवाई में जान गंवाने वाले अफगान क्रिकेटरों की मौत पर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दुख जताया है।
Cricket players died in bombarding: बोर्ड ने X हैंडल पर किया पोस्ट
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक्स हैंडल पर एक मैसेज पोस्ट कर बमबारी में शहीद क्रिकेट प्लेयर्स को श्रद्धांजलि अर्पित की। बोर्ड ने लिखा कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले के बहादुर क्रिकेटरों (Cricket players died in bombarding) की दुखद शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त करता है, जिन्हें शुक्रवार की शाम पाकिस्तानी शासन द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में निशाना बनाया गया।






