Tuesday, December 10, 2024

बलौदाबाज़ार मार्ग पर फिर दुर्घटना..ट्रक और बस में भिड़ंत से 20 से अधिक लोग घायल

तेज रफ्तार का कहर जारी है, प्रदेश में दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है

रायपुर। प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं जाता कि सड़क दुर्घटना न हो.. आज बुधवार को फिर बलौदाबाज़ार मार्ग पर ट्रक और बस के बीच भिड़ंत हुई है। जहां दो दर्जन के लगभग यात्री घायल हुआ हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल दाखिल किया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग तेज रफ़्तार के चक्कर में गंभीर जख्मी हो जा रहे हैं या फिर जान गंवा दे रहे हैं। आज हुए मामले में रायपुर-बलौदाबाज़ार मार्ग पर ट्रक और बस के बीच टक्कर में दोनों वाहनों के चालक सहित 20 लोग घायल हैं। सभी घायलों को रायपुर के डॉ. आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने मामले पर जानकारी दी कि बस रायपुर से खरोरा की ओर जा रही थी, तभी ग्रम समरिया के पास ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का सामने का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है। हादसे में घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से डॉ. आंबेडकर अस्पताल लाया गया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets