Monday, December 9, 2024

ANIMAL MOVIE फेम इस एक्ट्रेस की रातों रात पलटी किस्मत, पहली कमाई से ख़रीदा आलिशान घर

BOLLYWOOD DESK . फिल्म एनिमल में अपने अभिनय के लिए तृप्ति डिमरी ने खूब सराहना बटोरीं। मूवी में करीब उनका 20 मिनट का रोल था और इस किरदार ने उन्हें लोकप्रिय एक्ट्रेसेस की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया। एनिमल मूवी की सफलता ने उनकी किस्मत के बंद दरवाजे खोल दिए। अब मुंबई में एक्ट्रेस का अपना घर हो गया है। इंडेक्सटैप डॉट कॉम द्वारा प्राप्त संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार एक्ट्रेस ने 14 करोड़ रुपये का घर खरीद लिया है। स्टाम्प ड्यूटी के लिए एक्ट्रेस ने 30 हजार रुपए का पंजीकरण शुल्क चुकाया है।

एक्सट्रेस ने जहां अपना बंगला खरीदा है, वो कार्टर रोड के पास स्थित है। इस एरिया में बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सलमान खान, रेखा जैसे स्टार्स रहते हैं। वहीं, तृप्ति के अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो जल्द ही बैड न्यूज में विक्की कौशल और एमी विर्क के साथ दिखेंगी। यह फिल्म 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके अलावा एक्ट्रेस कार्तिक आर्यन और विद्या बालन के साथ भूल भुलैया 3 में भी नजर आएंगी और इसके लिए फैंस काफी उत्साहित है। तृप्ति सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ धडक़ 2 भी कर रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets