Wednesday, December 11, 2024

Ashfaq ulla arrested: महाठग अशफाक उल्ला गिरफ्तार, रुपए दोगुना करने के नाम पर लोगों को करोड़ों का लगा चुका था चूना

Ashfaq ulla arrested: सूरजपुर जिले का चर्चित ठग है अशफाक उल्ला खान, शेयर मार्केट में पैसा डबल करने का झांसा देकर करता था ठगी, कई व्यवसायी फंस चुके हैं जाल में

सूरजपुर। सूरजपुर जिले का चर्चित महाठग अशफाक उल्ला खान (Ashfaq ulla arrested) को प्रतापपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ ठगी के आधा दर्जन से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनमें अंबिकापुर का हार्डवेयर व्यवसायी समेत अन्य भी शामिल हैं। उसका रहन-सहन व शानो-शौकत देखकर लोग आंख मूंदकर उसे पैसे दे देते थे। बाद में रुपए मांगने पर वह जान से मारने की धमकी भी लोगोंं को देता था।

दरअसल सूरजपुर जिले के शिवप्रसाद नगर निवासी शातिर ठग अशफाक उल्ला खान (Ashfaq ulla arrested) शेयर मार्केट में अपनी कंपनी के माध्यम से पैसे लगाकर डबल करने का झांसा कई व्यापारियों को दे चुका है।

उसका रहन-सहन और महंगी कार देखकर ऐसे लोगों ने तत्काल उस पर भरोसा कर लिया और लाखों रुपए उसे दिए। वह कई लोगों से करोड़ों रुपए ठग चुका है। डबल क्या, अपने पैसे वापस लेने के लिए भी लोग उसके चक्कर लगा रहे हैं। अब तो वह रुपए भी वापस नहीं कर रहा है, उल्टा जान से मारने की धमकी भी दे चुका है।

Ashfaq ulla arrested
Fraud accused Ashfaq ulla

Ashfaq ulla arrested: पुलिस कर रही थी खोजबीन

दरअसल अशफाक उल्ला (Ashfaq ulla arrested) कई व्यवसायियों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है। इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। इसी बीच प्रतापपुर पुलिस ने गुरुवार को उसे धरदबोचा। पुलिस ने उसे कहा से हिरासत में लिया है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।

Also Read: Big forgery: कहा था- शेयर मार्केट में पैसा लगाकर 35 दिन में ही डबल कर दूंगा, अब 10 लाख रुपए वापस मांगने पर ठग अशफाक उल्ला कह रहा- गाड़ी से कुचल कर मार डालूंगा

ये हैं ठगी के मामले

  1. अंबिकापुर के ग्रीन पार्क कॉलोनी अंबिकापुर निवासी अंकुर गर्ग का लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी नाम से फर्म है। वह हार्डवेयर से संबंधित थोक व्यवसाय करता है। अक्टूबर 2023 में शिवप्रसाद नगर, बसदेई निवासी अशफाक उल्ला (Ashfaq ulla arrested) के साले शाहरुख खान की मदद से 30 लाख रुपए की ठगी की गई थी। शाहरूख ने पहले तो खुद को हार्डवेयर व्यवसायी बताया। वह अंकुर के पास से सामान भी ले जाने लगा। एक दिन उसने अपने जीजा अशफाक उल्ला से उसे मिलाया और कहा कि उसके पैसे ये डबल कर देंगे। इस पर अंकुर गर्ग ने उसे 30 लाख रुपए दिए थे। बाद में लगाए गए 30 लाख रुपए भी उसने वापस नहीं किए। अंकुर ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई थी।

2. सूरजपुर के केतकी रोड निवासी विशाल गुप्ता ने कुछ महीने पहले नामी ठग अशफ़ाक उल्ला को 10 लाख रुपए दिए थे। उसने कहा था कि वह 35 दिन में उसके पैसे डबल कर देगा। वह अपनी कंपनी के माध्यम से शेयर मार्केट में पैसा लगाएगा, इस पर उसे काफी अच्छा रिटर्न मिलेगा।

परिचित होने की वजह से आसानी से उसने अशफाक उल्ला (Ashfaq ulla arrested) की बातों पर भरोसा कर लिया था। 35 दिन की जगह कई महीने बीत गए, लेकिन वह पैसे नही लौटाया। ठगी के इस धंधे में उसके पिता जरीफुल्ला और साला ग्राम करौंदा मुड़ा निवासी शाहरुख अंसारी ने भी शामिल थे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets