RAIPUR CRIME NEWS : दोस्त की गर्लफ्रेंड को दे दी गली, ऐसा शब्द कहा जिससे उबाल गया खून, दो अन्य मित्रों को बुलाकर कर दी हत्या, जानिए क्यों चुभा *** शब्द…

On: Wednesday, November 27, 2024 12:18 PM
ad

RAIPUR CRIME NEWS हत्या के मामले में खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

रायपुर। RAIPUR CRIME NEWS : छत्तीसगढ़ में लगातार अपराधों में बढ़त देखने को मिल रही है। आए दिन हत्या, लूटपाट, दुष्कर्म के मामलों से लोगों में दहशत का माहौल है। वहीँ राजधानी में भी अपराधियों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे है, रायपुर के मंदिर हसौद इलाके में बुधवार की शाम एक युवक लाश खाली पड़े प्लॉट में मिली। लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। RAIPUR CRIME NEWS पुलिस ने हत्या के मामले में खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़ें : Keshkaal ghat closed : रायपुर से जगदलपुर जाने नहीं ले पाएंगे केशकाल घाट का रास्ता, 15 दिन बंद रहेगा मार्ग, जानिए क्या है नया रूट, क्यों बंद किया गया घट

अपना जुर्म स्वीकार किया

पुलिस ने बताया कि मामले में जांच के दौरान घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया। RAIPUR CRIME NEWS वहीं कुछ घंटे पता तलाश करने बाद शव की पहचान रमेश कोल पिता छोटे कोल उम्र 19 वर्ष पता बघौर जिला सिधी के रूप में हुई जो पास के दुबे गि‌ट्टी खदान मे हाईवा हेल्पर के रूप में काम करता था। RAIPUR CRIME NEWS मृतक को अंतिम बार किशन राजपूत, रोशन ध्रुव और एक नाबालिग बालक के साथ देखा गया था, तीनो आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।

विवाद बढ़ा तो कर दी हत्या

आरोपियों ने बताया कि किशन राजपूत की महिला मित्र को मृतक रमेश ने एक दिन पहले गाली गलौच किया था, जिससे किशन नाराज था। RAIPUR CRIME NEWS 25 नवंबर की रात तीनो खदान पारा खेत के तरफ बैठे थे, तभी किशन व अन्य साथियों ने मृतक को ऐसा न करने समझाईश दी। जिसके बाद विवाद बढ़ने पर हाथापाई के दौरान पास मे पड़े डंडे से मृतक के सिर पर लगातार वार किए गए, जिससे रमेश की मौत हो गई। जिसके बाद आरोपियों ने शव को झाड़ी में छुपा दिया। RAIPUR CRIME NEWS पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी के डंडे को आरोपियों से बरामद कर लिया है। मृतक के मोबाइल को विधि से संघर्षरत बालक से बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment