कोरिया में ACB की बड़ी कार्रवाई: एएसआई और पीएलवी 12 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, इस एवज में मांगे थे पैसे

On: Friday, October 17, 2025 3:30 PM
ad

ASI and PLV arrested while taking bribe: छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में ACB और ईओडब्ल्यू (EOW) की टीमों ने रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ लगातार अभियान छेड़ रखा है।

कोरिया। ASI and PLV arrested while taking bribe: जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने एक बार फिर रिश्वतखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सरगुजा ACB की टीम ने पटना थाने में पदस्थ एएसआई (ASI) पोलीकार्प टोप्पो और पीएलवी (न्यायालय द्वारा नियुक्त पैरालीगल वॉलंटियर) राजू को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानें क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, मामला मोटर व्हीकल एक्ट के एक प्रकरण से जुड़ा हुआ है। सोरगा गांव के रहने वाले एक वाहन स्वामी के खिलाफ पटना थाने में मामला दर्ज था। इसी प्रकरण में थाने में पदस्थ एएसआई पोलीकार्प टोप्पो और पीएलवी राजू ने मामले को निपटाने के लिए वाहन स्वामी से 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित द्वारा मना करने पर दोनों ने सौदा घटाकर 12 हजार रुपए में तय कर लिया।

पीड़ित वाहन स्वामी ने बार-बार रिश्वत की मांग से परेशान होकर इसकी शिकायत सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो से की। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और कार्रवाई की पूरी योजना बनाई।

Read More: अंबिकापुर में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन… नवीन न्यायालय भवन के लिए आवंटित भूमि को तत्काल रद्द करने की मांग, देखें Video

ASI and PLV arrested while taking bribe: बैकुंठपुर रेस्ट हाउस से शुरू हुई कार्रवाई

शिकायतकर्ता को टीम ने केमिकल लगे 12 हजार रुपए के नोट दिए और तय स्थान पर जाने के निर्देश दिए। जैसे ही प्रार्थी ने पटना थाने में जाकर आरोपी एएसआई और पीएलवी को पैसे सौंपे, उसने तय इशारा किया। इसके बाद ACB के टीआई शरद सिंह के नेतृत्व में टीम ने थाने में पहुंचकर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। टीम ने दोनों के पास से रिश्वत की रकम बरामद की है। प्राथमिक जांच में नोटों पर केमिकल के निशान भी पाए गए हैं, जिससे रिश्वत लेने की पुष्टि हो गई है।

गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को ACB की टीम बैकुंठपुर रेस्ट हाउस लेकर आई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। देर शाम तक दोनों को कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है।

प्रदेश में लगातार जारी है ACB की सख्त कार्रवाई

छत्तीसगढ़ में हाल के दिनों में ACB और ईओडब्ल्यू (EOW) की टीमों ने रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ लगातार अभियान छेड़ रखा है। लगभग हर सप्ताह किसी न किसी जिले में भ्रष्टाचार के मामले में सरकारी कर्मचारियों को रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। सरगुजा संभाग में यह इस महीने की तीसरी बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now