Wednesday, December 11, 2024

ASP Nimesh Baraiya: ASP निमेश बरैया का निधन, बलरामपुर में थे पदस्थ, रायपुर के निजी अस्पताल में ली अंतिम सांस

0 छत्तीसगढ़ सहित बलरामपुर पुलिस में शोक की लहर, बेहद ही सरल और सौम्य स्वभाव के थे पुलिस ऑफिसर, पीलिया की वजह से किडनी और लीवर हो गया था खराब

रायपुर। ASP Nimesh Baraiya: बलरामपुर जिले में एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ पुलिस ऑफिसर निमेश बरैया का बुधवार की रात रायपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज रायपुर के कोटा स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। ASP के निधन से छत्तीसगढ़ सहित बलरामपुर पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई है।

गौरतलब है कि एडिशनल एसपी निमेश बरैया को कुछ दिन पहले पीलिया हो गया था। समय पर पता नही चल पाने के कारण उनकी किडनी और लीवर में परेशानी आ गई थी। तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ASP निमेश बरैया काफी सरल व सौम्य स्वभाव के पुलिस ऑफिसर थे, काफी कम उम्र में ही वे दुनिया छोड़ गए। ASP के निधन से उनके परिजनों का रो-रोकर जहां बुरा हाल है, वही पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets