Wednesday, December 11, 2024

abhinav bindra- निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को मिलेगा गौरवपूर्ण ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार

इसकी घोषणा आईओसी ने की है, उनकी इस उपलब्धि पर देश गौरवान्वित है, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह ने बधाई दी

नई दिल्ली। Olympic Order Award- खेल जगत में अपनी धाक मनवाने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को ‘ओलंपिक आर्डर’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसकी घोषणा आईओसी ने की है। उनकी इस उपलब्धि पर देश गौरवान्वित है। वह अभिनव बिंद्रा फाउंडेशन की मदद से भारतीय खेलों को आगे बढ़ा रहे हैंं। पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इसे हर्ष का विषय बताया है।

गृह मंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “ओलंपिक आर्डर पुरस्कार से सम्मानित होने पर अभिनव बिंद्रा को बधाई। अनुकरणीय प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी, अभिनव बिंद्रा अपने ज्ञानवर्धक मार्गदर्शन से एथलीटों को प्रेरित करते रहते हैं। मेरी सारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं”।

इससे पहसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को अपने एक्स अकाउंट पर बधाई दे चुके है। मोदी ने अपने पोस्ट में कहा था कि अभिनव की इस उपलब्धि पर हर भारतीय को गर्व है। ओलंपिक ऑर्डर पुरस्कार किसी व्यक्ति को दिया जाने वाला सर्वोच्च ओलंपिक सम्मान है। 10 अगस्त को पेरिस में आयोजित होने वाले 142वें आईओसी सत्र में भारतीय निशानेबाज को सम्मानित किया जाएगा।

इस सम्मान की स्थापना 1975 में हुई थी
बता दें, ओलंपिक ऑर्डर सम्मान की स्थापना 1975 में हुई थी। शुरुआत में यह पुरस्कार गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज कैटेगरी में विशिष्ट योगदान देने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता था। 1984 में रिव्यू के बाद आईओसी ने सिल्वर और ब्रॉन्ज की कैटेगरी को समाप्त कर दिया। इसके बाद यह तय किया कि अब यह पुरस्कार सिर्फ गोल्ड कैटेगरी में राष्ट्र प्रमुखों और ओलंपिक खेलों में विशिष्ट योगदान देने वाले खिलाड़ियों को ही दिया जाएगा।

अब तक 116 हस्तियों को अवार्ड, सिर्फ एक भारतीय शामिल
आईओसी ओलिंपिक की मेजबानी करने वाले राष्ट्र प्रमुखों को भी यह पुरस्कार देता रहा है। परंपरागत रूप से, आईओसी प्रत्येक ओलंपिक गेम्स के समापन समारोह में मुख्य राष्ट्रीय आयोजक को ओलंपिक ऑर्डर प्रदान करता है। दुनिया में अब तक 116 हस्तियों को गोल्ड ओलिंपिक ऑर्डर पुरस्कार मिल चुका है। अभी तक इसमें सिर्फ एक भारतीय शामिल है। अभिनव को यह सम्मान ओलिंपिक आंदोलन में अहम भूमिका निभाने के लिए दिया गया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets