Wednesday, December 11, 2024

Attack between police and villagers: कोल खदान के लिए पेड़ों की कटाई मामला: पुलिस-प्रशासन व ग्रामीणों में जमकर चले लाठी-डंडे, गुलेल व तीर, कई के फूटे सिर

Attack between police and villagers: पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को भी आईं चोटें, उदयपुर अस्पताल में कराया गया भर्ती, कई ग्रामीण भी घायल, घटनास्थल पर स्थिति तनावपूर्ण

अंबिकापुर। Attack between police and villagers: परसा कोल ब्लॉक के लिए सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम साल्ही, जनार्दनपुर सहित अन्य गांवों में पेड़ों की कटाई का काम चल रहा है। गुरुवार को प्रशासनिक व वन अमला पुलिस के आला अधिकारियों व जवानों की मौजूदगी में पेड़ कटवाने पहुंचे। इस दौरान हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य पुलिस (Attack between police and villagers) से बातचीत के दौरान अचानक हुए लाठीचार्ज में घायल हो गए।

Attack between police and villagers
Injured villagers

इससे वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसके बाद ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों के बीच जमकर लाठी-डंडे, तीर व गुलेल चले। इसमें करीब आधा दर्जन पुलिस अधिकारी-कर्मचारी घायल हो गए, जबकि ग्रामीणों का भी सिर फूट गया।

Attack between police and villagers
Injured female police constable

गौरतलब है कि परसा कोल ब्लॉक का क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा है, जबकि क्षेत्र में कोल खदान खोलने के लिए 6000 से अधिक पेड़ों की कटाई की जानी है। कटाई का काम जारी है।

Attack between police and villagers
Attack between police and villagers

इसी बीच गुरुवार की सुबह पेड़ों की कटाई का विरोध करने पहुंचे ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों को चोटें आई हैं।

Also Read: Car crushed child: भाजपा नेता के बेटे को कार से कुचलने का Video आया सामने, देखकर आपका भी कांप जाएगा कलेजा

एएसपी व महिला एसआई भी घायल

ग्रामीणों के साथ हुई झड़प में एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लो, महिला एसआई समेत अन्य पुलिसकमिर्यों को चोटें आई हैं। वहीं ग्रामीणों के भी सिर फूट गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों को उदयपुर सीएचसी में जबकि ग्रामीणों को तारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also Read: Khabarnavis exclusive : professor pramotion cg प्रदेश के 170 कॉलेजों को प्राचार्य मिलने का रास्ता साफ, अंबिकापुर से 16 को मिलेगा मौका, सबसे ज्यादा दुर्ग से 54 प्रोफेसर बनेंगे प्रिंसिपल

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets