Wednesday, December 11, 2024

Car crushed child: भाजपा नेता के बेटे को कार से कुचलने का Video आया सामने, देखकर आपका भी कांप जाएगा कलेजा

Car crushed child: बलरामपुर के भाजपा नेता के 6 वर्षीय पुत्र को शहर के वसुंधरा कॉलोनी में रात में कार ने कुचल दिया था, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

अंबिकापुर। Car crushed child: बलरामपुर निवासी भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंहदेव के पुत्र को कार सवार युवक ने मंगलवार की रात कुचल दिया था। इससे उसकी मौत हो गई थी। अब इस घटना का वीडियो सामने आ गया है। दरअसल कार से बच्चे को कुचलने (Car crushed child) की घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में कैद वीडियो को देखकर आपका भी कलेजा कांप जाएगा।

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि भाजपा नेता धीरज सिंह देव का 6 वर्षीय पुत्र स्वतंत्र सिंह देव उर्फ शुभ वसुंधरा कॉलोनी में रात में खेल रहा है। पास में ही घर के अन्य सदस्य बैडमिंटन खेल रहे हैं।

इस दौरान स्वतंत्र ( Car crushed child) सड़क पर बैठकर खेल रहा है। इसी बीच एक कार आई और उसे कुचलते हुई निकल गई। घटना देख बैडमिंटन खेल रही महिला ने आवाज लगाते हुए कार की ओर दौड़ लगाई, लेकिन कार धीरे धीरे आगे बढ़ती चली गई।

Also Read : Breaking news: भाजपा नेता के मासूम पुत्र की सड़क हादसे में मौत, कॉलोनी में चढ़ा दी कार, दूसरी कक्षा का था छात्र, सपरिवार आए थे बहन के घर

Car crushed child: पेट और पैरों पर चढ़ी कार

फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार (Car crushed child) के आगे का पहिया बालक के पेट पर जबकि पिछला पहिया पैरों पर चढक़र निकल गया। मासूम को कुचलने के बाद भी कार चला रहे युवक ने गाड़ी नहीं रोकी।

बताया जा रहा है कि कार चलाने के दौरान युवक मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था तथा उसने कार के शीशे भी बंद कर रखे थे। ऐसे में महिला की आवाज भी वह सुन नहीं पाया। उसे इस बात का आभास भी नहीं हुआ कि उसकी कार के पहियों के नीचे बच्चा आ गया है।

Also Read: Double Murder Case: तालिब की सक्रियता से खफा था कुलदीप, NSUI जिलाध्यक्ष समेत 4 साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या, 5 गिरफ्तार

जमकर हुई पिटाई, बच्चे की मौत

कार से बेटे को कुचल (Car crushed child) देने की जानकारी जब भाजपा नेता धीरज सिंहदेव को हुई तो वे तत्काल बहन के घर से बाहर निकले और बेटे को संजीवनी अस्पताल ले गए। यहां से रेफर किए जाने के बाद अपोलो अस्पताल बिलासपुर में बुधवार की सुबह बच्चे की मौत हो गई थी।

इधर रात में ही कार चला रहे युवक को कॉलोनी वासियों ने जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक बच्चे को कुचलने के बाद इत्मीनान से कार के पीछे की सीट पर लेट गया और अपनी गर्लफ्रेंड से बातें करने लगा। युवक का नाम अनमोल सिन्हा बताया जा रहा है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets