Wednesday, December 11, 2024

Balrampur custodial death: बलरामपुर कस्टोडियल डेथ पर सियासत गर्म, 3 नवंबर को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

Balrampur custodial death कांग्रेस कमेटी में पत्रकारवार्ता आयोजित करेगी और 3 नवंबर को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

रायपुर. Balrampur custodial death बलरामपुर कस्टोडियल डेथ को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है।प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर आज शाम प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में जिला कांग्रेस कमेटी सरकार का पुतला दहन करने जा रही है। वहीं 28 अक्टूबर को सभी जिलों में कांग्रेस कमेटी में पत्रकारवार्ता आयोजित करेगी और 3 नवंबर को प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। Balrampur custodial death प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता आयोजित कर इसकी जानकारी दी।

Balrampur custodial death

यह भी पढ़ें MLA Devendra Yadav: हाईकोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव को लगाई फटकार, ठोंका जुर्माना, कहा- यह अंतिम मौका है, जानें क्या है मामला

Balrampur custodial death इतनी बर्बरता क्यों हो रही है?

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने अपने बलरामपुर प्रवास की जानकारी देते हुए कहा कि पूरा छग जल रहा है। Balrampur custodial death पहले बलौदाबाजार, कवर्धा, फिर सूरजपुर और अब बलरामपुर इन घटनाओं का जिम्मेदार आखिर कौन है? बलरामपुर 3 दिन तनाव में था। पीड़ित परिवार से दो घंटे चर्चा हुई। मृतक की मौत आत्महत्या नहीं, हत्या है। Balrampur custodial death चार दिनों तक मृतक और पिता को बंद करके रखा गया था। कवर्धा के प्रशांत साहू की तरह यह दूसरी घटना है… आखिर इतनी बर्बरता क्यों हो रही है?

यह भी पढ़ें : Central Jail: सेंट्रल जेल अंबिकापुर में “सरगुजा स्कूल ऑफ आर्ट्स” की होगी स्थापना, बंदी सीख सकेंगे ये हुनर, जेल से बाहर आते समय दिया जाएगा खास तोहफा

एक करोड़ का मिले मुआवजा

बलरामपुर में हुई घटना को लेकर कांग्रेस की मांगे हैं कि इस मामले की उच्च न्यायालय के जज की निगरानी में जांच कराई जाए। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी और टीआई की भूमिका संदिग्ध है। Balrampur custodial death उन सबके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। डॉक्टरों का दल बना कर मृतक के शरीर का फिर से पोस्टमार्टम कराया जाए। मृतक के परिवार को 1 करोड़ मुआवजा दिया जाए। प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था की नैतिक जिम्मेदारी लेकर मुख्यमंत्री इस्तीफा दे, गृह मंत्री को बर्खास्त किया जाए।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets