Monday, December 9, 2024

Central Jail: सेंट्रल जेल अंबिकापुर में “सरगुजा स्कूल ऑफ आर्ट्स” की होगी स्थापना, बंदी सीख सकेंगे ये हुनर, जेल से बाहर आते समय दिया जाएगा खास तोहफा

Central Jail: छत्तीसगढ़ जेल विभाग द्वारा सरगुजा और जशपुर क्षेत्र की कलाओं व परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने की जा रही विशेष पहल

अंबिकापुर। Central Jail: सरगुजा तथा जशपुर क्षेत्र की कला के क्षेत्र में महान परंपराएं हैं। इन परंपराओं को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ के जेल विभाग (Central Jail) द्वारा भी अपना योगदान दिया जा रहा है। अंधकार पर प्रकाश की जीत के पर्व दीपावली के अवसर पर केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में ‘‘सरगुजा स्कूल ऑफ आर्ट्स’’ की स्थापना की जा रही है। ‘‘सरगुजा स्कूल ऑफ आर्ट्स’’ में अंबिकापुर जेल में निरूद्ध बंदियों को अभिरूचि के आधार पर कला, चित्रकारी, स्केचिंग इत्यादि में प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण जेल में निरूद्ध बंदियों तथा बाहर से आमंत्रित विषय विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। 

छत्तीसगढ़ जेल डीजी हिमांशु गुप्ता द्वारा बताया गया कि ‘‘सरगुजा स्कूल ऑफ आर्ट्स’’ युवा शक्ति को सज्जन शक्ति बनाने हेतु जेल विभाग का प्रयास है। साथ ही कला के क्षेत्र में जशपुर तथा सरगुजा क्षेत्र की महान परंपरा को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से जेल विभाग (Central Jail) का यह रचनात्मक योगदान है। 

जेल (Central Jail) में निरूद्ध युवा बंदियों की उर्जा अत्यधिक होती है। इन बंदियों की उर्जा को रचनात्मक एवं सकारात्मक मूर्त रूप देना आवश्यक है। इन बंदियों को कला, चित्रकारी, स्केचिंग इत्यादि में एक्सपर्ट बनाया जाएगा। रिहाई के वक्त इन बंदियों को इनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग यादगार के रूप में फ्रेम करके दी जाएगी।

Also Read: MLA Devendra Yadav: हाईकोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव को लगाई फटकार, ठोंका जुर्माना, कहा- यह अंतिम मौका है, जानें क्या है मामला

Central Jail: उत्कृष्ट पेंटिंग्स को जेल के ‘‘हॉल ऑफ फेम’’ में किया जाएगा प्रदर्शित

डीजी जेल ने बताया कि बंदियों द्वारा बनाई गई उत्कृष्ट पेंटिंग्स को जेल के ‘‘हॉल ऑफ फेम’’ में प्रदर्शित किया जाएगा।

इन पेंटिंग्स को एम्पोरियम में भी रखा जाएगा ताकि आम जनता इनका अवलोकन कर सके। विक्रय की स्थिति में आधी राशि संबंधित बंदी के बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।
     

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets