Thursday, December 12, 2024

Beaten video viral: पुलिस वालों के सामने बोला- ये क्या करेंगे, फिर बाल पकडक़र नीचे गिराया और की बेदम पिटाई- देखें Video

Beaten video viral: पुलिसकर्मियों के सामने शहर के कई लोग एक युवक की ट्रक में बांधकर करते रहे पिटाई, पुलिस समय पर तो आई, लेकिन उनके सामने भी लोग करते रहे मारपीट

अंबिकापुर। Beaten video viral: शहर में कुछ युवाओं की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वे पुलिसकर्मियों के सामने भी गाली-गलौज व मारपीट करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसी ही एक घटना 3 दिन पूर्व शहर के शिवधारी कॉलोनी के पास घटित हुई। बैटरी चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने एक युवक को ट्रक से बांध दिया था और उसकी पिटाई करने (Beaten video viral) लगे। कोई थप्पड़ मार रहा था तो कोई बाल पकडक़र खींच रहा था।

मारपीट की सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन पुलिस को देखकर भी पिटाई (Beaten video viral) करने वाले युवक उसे मारते रहे। मार खाने वाले युवक ने पुलिस की ओर देखकर यह भी कहा कि मार रहे हैं, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा। बल्कि टोपी पहने एक युवक ने उसके बाल पकडक़र जमीन पर गिरा दिया और कहा कि ये क्या करेंगे।

Beaten video viral
Young man beaten by people

इसके बाद थप्पड़ व लात बरसाए गए। फिर किसी तरह पुलिसकर्मी उसे वहां से ले जाने में कामयाब हुए। उसे गांधीनगर थाना लाया गया, उसकी तलाशी ली गई, लेकिन जिस बैटरी की चोरी का इल्जाम लगाकर उसे पीटा जा रहा था, वह उसके पास से बरामद नहीं हुआ।

Also Read: Girl child beaten video viral: बच्ची के बाल पकडक़र महिला ने की बेरहमी से पिटाई, रोती रही मासूम, लेकिन नहीं आई दया, वीडियो वायरल

मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल

युवक के साथ बेरहमी से की जा रही मारपीट का वीडियो 3 दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल (Beaten video viral) होने लगा। वीडियो देखकर पुलिस का कहना है कि अब तक कोई शिकायत करने उनके पास नहीं पहुंचा है। मार खाने वाले युवक ने भी कोई शिकायत नहीं की है।

Also Read: Vijayadashami: इस शहर का दशहरा होता है खास, हिंदुओं की निकलती है रैली, देश में चर्चा, इस बार क्या रहेगा खास

Beaten video viral: ये हैं सवाल

अब सवाल यह उठता है कि एक युवक की बेरहमी से पिटाई (Beaten video viral) की गई, घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। घटनास्थल पर पुलिस की मौजूदगी भी रही, लेकिन पीटने वाले युवकों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि वायरल वीडियो में पिटाई करने वाले लोगों के चेहरे भी स्पष्ट नजर आ रहे हैं।

2 दिन पूर्व बच्ची को पीटते वीडियो हुआ था वायरल

ट्रक में बांधकर युवक की पिटाई से एक दिन पहले शहर के मणिपुर थाना अंतर्गत मठपारा की निचली बस्ती में एक महिला द्वारा 10 वर्षीय बच्ची की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था।

Beaten video viral
Woman beaten girl child

हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला प्रीति सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। लेकिन वह फरार बताई जा रही है। मारपीट की यह घटना इसी वर्ष फरवरी माह में की गई थी। मारपीट का वीडियो महिला की बेटी ने अपने मोबाइल में बनाया था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets