Wednesday, December 11, 2024

Police transfer breaking: सरगुजा के 38 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर, इनमें 1 टीआई, 7 एसआई व 30 एएसआई शामिल, जानिए किसे, कहां मिली पोस्टिंग?

Police transfer breaking: सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने जारी किया ट्रांसफर लिस्ट, इसमें 6 थाने व चौकियों के प्रभारियों का किया है तबादला, जल्द ही ज्वाइनिंग के निर्देश

अंबिकापुर। Police transfer breaking: दशहरे से पूर्व सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने 38 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर (Police transfer breaking) आदेश जारी किया है। इनमें 1 टीआई, 7 एसआई व 30 एएसआई शामिल हैं। प्रशासनिक दृष्टिकोण से उन्होंने अस्थायी आदेश जारी कर तत्काल सभी को नवीन पदस्थापना स्थल पर ज्वाइनिंग करने कहा है।

जिन पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर (Police transfer breaking) किया गया है, उनमें भरत लाल साहू को रक्षित केंद्र अंबिकापुर से थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर, एसआई सेत राम गहिर को कोतवाली से चौकी प्रभारी केदमा, अश्विनी कुमार दीवान को गांधीनगर थाना से थाना प्रभारी धौरपुर, रामनारायण पटेल को थाना प्रभारी धौरपुर से चौकी प्रभारी रघुनाथपुर बनाया गया है।

Police transfer breaking
Police transfer list

वहीं एसआई संपत राम पोटाई को थाना उदयपुर से कोतवाली अंबिकापुर, अशोक कुमार शर्मा थाना प्रभारी कमलेश्वरपुर को गांधीनगर थाना, राजेंद्र सिंह को रघुनाथपुर चौकी प्रभारी से सीतापुर थाना तथा आभाष मिंज को कोतवाली से उदयपुर थाना भेजा गया है। इसके अलावा 30 एएसआई का भी ट्रांसफर किया गया है।

Police transfer breaking: ये है ट्रांसफर लिस्ट-

Police transfer breaking
Transfer list
sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets