Wednesday, December 11, 2024

Bemetara news: अतिक्रमण तोड़ने पहुंची राजस्व पुलिस, अपना घर बचाने युवक ने खुद पर डाला मिट्टी का तेल, माचिस जलाने से पहले पकड़ा, जेल भेजा

Bemetara news इस घटना के बाद पुलिस की टीम ने तुरंत युवक को पकड़कर थाने भेज दिया। यह मामला कोपेडबरी पंचायत के आश्रित ग्राम कुर्दा का है।

बेमेतरा। Bemetara news जिले में अतिक्रमण तोड़ने गई राजस्व पुलिस की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। अधिकारी और कर्मचारी जेसीबी मशीन के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। लेकिन स्थानीय अतिक्रमणधारी ने उनके विरोध में अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल लिया। इस घटना के बाद पुलिस की टीम ने तुरंत युवक को पकड़कर थाने भेज दिया। यह मामला कोपेडबरी पंचायत के आश्रित ग्राम कुर्दा का है।

Bemetara news:

यह भी पढ़ें : Ginger side effects: ये आदमी हर दिन पीता था 7 कप अदरक वाली चाय, हो गई 18 बीमारियां, डॉक्टर भी समझ नहीं पा रहा यह हुआ कैसे!

Bemetara news स्थिति तनावपूर्ण हो गई

Bemetara news जब राजस्व विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो अतिक्रमणधारी के परिवार की महिलाओं ने घर तोड़ने से मना करते हुए दरवाजे में खड़े होकर अधिकारियों का विरोध किया। महिलाएं घर की सुरक्षा के लिए अडिग रहीं और अधिकारियों के आगे खड़ी हो गईं, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

बताया जा रहा है कि लोगों ने बिजली ऑफिस की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से घर बनाया है। वहीं लम्बे समय से बिजली विभाग द्वारा अतिक्रमण की Bemetara news शिकायत की जा रही थी, जिसपर अब कार्रवाई की जा रही है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets