Wednesday, December 11, 2024

Professor abuse students: गालीबाज असिस्टेंट प्रोफेसर का Video वायरल, खिलाडिय़ों को ऐसी गालियां दे रहे कि हम आपको सुना भी नहीं सकते

Professor abuse students: संभाग के सबसे बड़े राजीव गांधी पीजी कॉलेज में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर पदस्थ हैं संजीव लकड़ा, बास्केट बॉल ग्राउंड में खिलाडिय़ों को खड़ा कर बक रहे गालियां

अंबिकापुर। Professor abuse students: एक शिक्षक या प्रोफेसर अमूमन अपने छात्रों को अच्छे संस्कार ही सिखाते हैं, लेकिन यदि यही लोग छात्रों के लिए यदि अमर्यादित, अशोभनीय व गाली वाली भाषा का उपयोग करने लग जाएं तो इसे नैतिक पतन ही कहा जा सकता है। ऐसा ही एक वीडियो सरगुजा संभाग के सबसे बड़े कॉलेज राजीव गांधी पीजी कॉलेज अंबिकापुर में पदस्थ असिस्टेंट प्रोफेसर (Professor abuse students) का सामने आया है। असिस्टेंट प्रोफेसर संजीव लकड़ा बास्केटबॉल ग्राउंड में खिलाडिय़ों को सामने खड़ा कर इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं, जिसे सभ्य समाज में स्वीकार कर पाना मुमकिन नहीं है।

प्रोफेसर की इस अमर्यादित भाषा का वहां मौजूद कॉलेज के खिलाडिय़ों द्वारा विरोध भी नहीं किया जा रहा है। हां, उन्होंने इतना हौसला दिखाया है कि मोबाइल पर गाली देते वीडियो (Professor abuse students) बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इससे असिस्टेंट प्रोफेसर की खूब किरकिरी हो रही है।

Professor abuse students
Professor Sanjeev Lakra abused students

दरअसल स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रोफेसर संजीव लकड़ा ने खिलाडिय़ों को बास्केटबॉल ग्राउंड की साफ-सफाई के लिए सुबह कॉलेज परिसर में बुलाया था लेकिन वे देर से पहुंचे। इसी बात को लेकर प्रोफेसर साहब (Professor abuse students) का पारा हाई हो गया और उन्होंने खिलाडिय़ों को मां-बहन की गालियां देनी शुरु कर दी।

Also Read: Beaten video viral: पुलिस वालों के सामने बोला- ये क्या करेंगे, फिर बाल पकडक़र नीचे गिराया और की बेदम पिटाई- देखें Video

कौन है तुम्हारे पीछे, बुलाओ न उसको

वायरल वीडियो में असिस्टेंट प्रोफेसर यह कहते दिख रहे हैं कि गाली देना मेरा हक बनता है, लेकिन कभी नहीं देता। आज हक से बोल रहा हूं। जो यहां खड़ा है, वह चलेगा, नहीं खड़ा है वह … (गाली)। प्रोफेसर (Professor abuse students) होकर बोल रहा हूं, ऐसी भाषा कभी प्रोफेसर नहीं बोलता है। आज सुबह से परेशान हो गया हूं। आज से पहले कभी संजीव लकड़ा नहीं बोला है।

Professor abuse students
Professor Sanjeev Lakra

गाली देते हुए कहते हैं। फिर कहता है कि हर गेम के आयोजन में 50 हजार से 60 हजार रुपए खर्च हो जाते हैं। पैसा फेंकने में कोई दिक्कत नहीं है, मैं करोड़ों कमा लेता हूं, उसका दिक्कत नहीं है। गाली देते हुए कहते हैं किसके पीछे खड़े हो, किसके दम पर उचकते हो बे… कौन है तुम्हारे पीछे, बुलाओ न उसको।

Also Read: Girl child beaten video viral: बच्ची के बाल पकडक़र महिला ने की बेरहमी से पिटाई, रोती रही मासूम, लेकिन नहीं आई दया, वीडियो वायरल

Professor abuse students: छात्रों ने थाने में की शिकायत

असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा दी जा रही गाली से कॉलेज के छात्र काफी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि कॉलेज शिक्षा का मंदिर है, कॉलेज में प्रोफेसर छात्रों को अच्छे संस्कार देते है। लेकिन प्रोफेसर संदीप लकड़ा का अभद्र व्यवहार (Professor abuse students) अशोभनीय है।

Professor abuse students
PG college Basketball ground

उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। छात्रों ने इसकी शिकायत गांधीनगर थाने (Surguja Police) में भी की है। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर का कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए साजिश के तहत ये सब किया गया है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets