Monday, December 9, 2024

Loot: जमीन दिखाने मुंगेली के ब्रोकर को बुलाया, फिर चाकू दिखाकर लूट लिए 3 लाख व सोने की चेन, लूट में महिला भी शामिल

Loot: मुंगेली का ब्रोकर अपने 2 साथियों के साथ आया था सरगुजा, कथित जमीन मालिक उसे अकेले ले गया जमीन दिखाने, यहां पहले से मौजूद थी महिला, जबकि बाद में चाकू लेकर पहुंचे बाइक सवार 2 युवक

अंबिकापुर। जमीन की खरीद बिक्री करने वाले ब्रोकर से सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डांडगांव बाजार के पास लूट की घटना सामने आई है।दरअसल मुंगेली के ब्रोकर को 10 अगस्त को यह कहकर यहां बुलाया गया था कि उसे जमीन बिक्री के लिए जमीन दिखाया जाएगी। जब वह जमीन देखने अपने 2 दोस्तों के साथ पहुंचा तो जमीन का मालिक उसे अकेले बाइक पर बैठाकर ले गया। इस दौरान ब्रोकर ने अपने पास जमीन का एडवांस देने 3 लाख रुपए भी रखे थे। इसी बीच जमीन मालिक ने 2 और साथियों को बुला लिया, जबकि एक महिला वहां पहले से खड़ी थी। इसके बाद चारों ने मिलकर चाकू की नोंक पर ब्रोकर से 3 लाख 6000 रुपए लूट लिए, और वहां से फरार हो गए।

मुंगेली निवासी नवल किशोर जायसवाल की 20 दिन पहले चोटिया के पास एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी। उसने कहा था कि वह जमीन बेचना चाहता है। इसके बाद उसे जमीन दिखाने के नाम पर 10 अगस्त को उदयपुर के डांडगांव बुलाया गया।

जब नवल किशोर अपने 2 साथियों श्रीरंग यादव और कमलनाथ सोनी के साथ यहां पहुंचा तो बुलाने वाले व्यक्ति ने उसे जमीन दिखाने की बात कही। इसके बाद वह नवल किशोर को बाइक पर बैठाकर डांडगांव बाजार के पास ले गया। यहां एक महिला पहले से स्कार्फ बांधे खड़ी थी।

वह जमीन दिखा ही रहा था कि बाइक सवार 2 युवक वहां पहुंचे। फिर उन्होंने नवल किशोर को चाकू दिखाकर उसके पास रहे 3 लाख 6 हजार लूट लिए और फरार हो गए। इसके बाद जमीन मालिक भी वहां खड़ी महिला को लेकर भाग निकला।

थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

लूट का शिकार हुआ नवल किशोर जयसवाल अपने दो साथियों के साथ उदयपुर थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अज्ञात महिला सहित चार लोग के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।

ब्रोकर का यह भी कहना है कि वह जमीन मालिक को नहीं जानता है। केवल मोबाइल पर उसकी उससे बात हुई थी और वह चोटिया में मिला था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets