Monday, December 9, 2024

Bilaspur crime : सनकी प्रेमी ने की नाबालिग गर्लफ्रेंड की हत्या, चाकू निकालकर बोला तू मेरी नहीं तो किसी की नहीं होगी…

Bilaspur crime वह शुक्रवार सुबह लड़की से बात करने उसके घर पर पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया। जिसके बाद लड़के ने जेब से चाकू निकालकर उसके पेट में घोप दिया।

बिलासपुर. Bilaspur crime छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक प्रेमी ने अपनी नाबालिग प्रेमिका की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामला शुकवार सुबह बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है। पुलिस  में आरोपी सागर साहू उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।

Bilaspur crime

दोनों के बीच जमकर विवाद

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार Bilaspur crime आरोपी और नाबालिग लड़की के बीच 2 साल से प्रेम प्रसंग था। कुछ दिनों से लड़की ने युवक से बात करना बंद कर दिया था। जिससे युवक काफी गुस्से में था। वह शुक्रवार सुबह लड़की से बात करने उसके घर पर पहुंचा। किसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हो गया। Bilaspur crime जिसके बाद लड़के ने जेब से चाकू निकालकर उसके पेट में घोप दिया। अत्यधिक खून बह जाने के कारण लड़की की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Surajpur double murder case: क्या डबल मर्डर के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को था पुलिस का संरक्षण? आईजी ने दिए जांच के आदेश

Bilaspur crime लड़की से मिलने के लिए पहुंचा

थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने बताया कि चांटीडीह कुरूदपारा निवासी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृत लड़की के माता-पिता रोजी मजदूरी करते हैं। शुक्रवार को रोज की तरह वह सुबह काम पर निकल गए। घर पर अकेला पाकर आरोपी युवक लड़की से मिलने के लिए पहुंचा था। इसी बीच उसने लड़की की हत्या कर दी। Bilaspur crime खून से लथपथ लड़की की चीख पुकार सुनकर जब पड़ोसी घर के अंदर पहुंचे तो युवक वहां से भाग खड़ा हुआ। कुछ हो देर में लड़की ने दम तोड़ दिया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets