Wednesday, December 11, 2024

Surajpur double murder case: क्या डबल मर्डर के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को था पुलिस का संरक्षण? आईजी ने दिए जांच के आदेश

Surajpur double murder case: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी की नृशंस हत्या मामले में पुलिस पर आरोपी को संरक्षण देने के लगे थे आरोप, 2 सदस्यीय टीम करेगी जांच

अंबिकापुर। Surajpur double murder case: सूरजपुर कोतवाली में पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी मेहू फैज व बेटी आलिया शेख की नृशंस हत्या (Surajpur double murder case) ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसमें मुख्य आरोपी कुलदीप साहू, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके समेत 3 अन्य शामिल थे। हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा संरक्षण दिए जाने के आरोप सूरजपुर नगरवासियों ने पुलिस पर लगाए थे। इस मामले की जांच के आदेश आईजी ने दिए हैं।

प्रधान आरक्षक की पत्नी व पुत्री की हत्या (Surajpur double murder case) के मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को किन-किन पुलिसकर्मियों का संरक्षण था। इसकी जांच के आदेश सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने दिए हैं।

Surajpur double murder case
Accused Kuldeep Sahu

इसके अलावा हत्याकांड के घटनाक्रम की भी जांच की जाएगी। आईजी ने जांच के लिए 2 सदस्यीय टीम बनाया है, इनके नेतृत्व में ही पूरी जांच होगी। जांच टीम में कोरिया जिले की एडिशनल एसपी मोनिका ठाकुर व बलरामपुर एसडीओपी एमानुएल लकड़ा शामिल हैं।

Also Read: Surajpur double murder case: पुलिसकर्मी की पत्नी व बेटी की हत्या मामला: गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग, एसडीएम को पीटा, जान बचाकर भागे

7 दिन में देनी होगी जांच रिपोर्ट

आईजी ने दोनों पुलिस अधिकारियों को हत्याकांड (Surajpur double murder case) के घटनाक्रम व पुलिस अधिकारियों का मुख्य आरोपी को संरक्षण के आरोपों की जांच कर रिपोर्ट 7 दिन के भीतर सौंपने कहा गया है। आईजी (Surguja IG) के आदेश के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Also Read: Surajpur Double Murder Case: फिल्मी स्टाइल में कुलदीप ने पुलिस को छकाया, आंखों में झोंका धूल और हो गया फरार, गोलियां लगीं तो रुकी कार, भीतर का नजारा देख फटी रह गईं आंखें

Surajpur double murder case:: ये था मामला

सूरजपुर कोतवाली में (Surajpur double murder case) पदस्थ प्रधान आरक्षक तालिब शेख नगर के रिंग रोड महगवां स्थित किराए के मकान में प्रथम मंजिल पर पत्नी मेहू फैज 38 वर्ष व 12 वर्षीय बेटी आलिया शेख के साथ रहते थे। 13 अक्टूबर की रात वे ड्यूटी पर थे। रात को वे जब घर पहुंचे तो पत्नी व बेटी गायब थे, घर में चारों ओर खून के छींटे बिखरे हुए थे। किसी अनहोनी की आशंका पर तत्काल उन्होंने अपने आला अधिकारियों को सूचना दी।

Surajpur double murder case
Head constable Talib Sheikh, his wife and daughter

इसके बाद पत्नी व बेटी की खोजबीन शुरु की गई। इसके लिए पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी भी कराई। खून लगे एक कार को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने (Surajpur double murder case) का प्रयास किया और फरार हो गया। प्रधान आरक्षक की पत्नी व बेटी का रातभर पता नहीं चला। 14 अक्टूबर की सुबह दोनों का शव सूरजपुर नगर से करीब 4 किमी दूर ग्राम पीढ़ा स्थित खेत के नालीनूमा गड्ढे में पड़ा मिला था।

Surajpur double murder case
Head constable wife and daughter

दोनों की चाकू व तलवार से गोदकर हत्या (Surajpur double murder case) की गई थी। इस मामले में पुलिस ने 15 अक्टूबर को झारखंड से अंबिकापुर आने के दौरान मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस ने थाने के सामने बस से हिरासत में लिया था। जबकि अन्य 4 आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets