Blast at NRVS plant in Raigarh: पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तराईमाल स्थित NRVS प्लांट में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह के समय प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया।
रायगढ़। Blast at NRVS plant in Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तराईमाल स्थित NRVS प्लांट में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। सुबह के समय प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। धमाके के बाद आग की लपटें आसमान की ओर उठती नजर आईं और प्लांट परिसर में घना धुआं फैल गया।
हादसे के समय प्लांट में मौजूद मजदूर और कर्मचारी अचानक हुए विस्फोट से घबरा गए। घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कर्मचारी अपने आप को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने लगे। धमाके की सूचना मिलते ही NRVS कंपनी का प्रबंधन तुरंत राहत और बचाव कार्य में जुट गया।
एक मजदूर झुलसा
इस हादसे में एक मजदूर राम नारायण यादव गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें धमाके के बाद उठते धुएं और आग की लपटों को देखा जा सकता है।
Blast at NRVS plant in Raigarh: देखें Video
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पूंजीपथरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। हादसे के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार फर्नेस के अंदर दबाव बढ़ जाने के कारण विस्फोट हुआ है, लेकिन सटीक कारण की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।
NRVS प्लांट प्रबंधन ने कही ये बात
NRVS प्लांट प्रबंधन ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और सुरक्षा मानकों की पूरी समीक्षा की जा रही है। कंपनी ने यह भी आश्वासन दिया है कि घायल मजदूर का पूरा इलाज कंपनी द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा। पुलिस और कंपनी प्रबंधन की टीम लगातार मौके पर मौजूद है और प्रभावित कर्मचारियों की सुरक्षा और राहत कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है।






