Big Incident: शिवनाथ नदी के एनीकट में नहाने गए 3 युवकों की मौत, एक ने दीवार से चिपककर बचाई अपनी जान… पसरा मातम

On: Friday, October 24, 2025 12:53 PM
ad

Big Incident: शिवनाथ नदी के एनीकट में डूबने से दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

बलौदाबाजार। Big Incident: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। सिमगा थाना क्षेत्र के चंदिया पथरा गांव में स्थित शिवनाथ नदी के एनीकट में डूबने से दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक युवक को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

जानकारी के अनुसार, दीपावली के अवसर पर बिलासपुर के दो युवक, भावेश और युगल प्रकाश, अपने दोस्तों से मिलने सिमगा थाना क्षेत्र के ग्राम किरहुल आए थे। इसके बाद वे पास के एनीकट में नहाने गए। इसी दौरान तेज बहाव के चलते तीनों युवक पानी में समा गए, जबकि चौथा युवक एनीकट की बीच की दीवार से चिपककर बच गया।

Big Incident: युवक ने मदद के लिए मचाया शोर

चौथे युवक ने मदद के लिए शोर मचाया। आसपास के ग्रामीणों ने रस्सियों और डंडों की मदद से उसे एनीकट से बाहर निकाला। गंभीर चोटें आने के कारण उसे तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। सूचना पाकर सिमगा पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हादसे में डूबे तीनों युवकों के शव बरामद किए।

Read More: तहसीलदार पर लगे दहेज प्रताड़ना के आरोप, पत्नी बोलीं- 1 करोड़ की मांग की, गर्भपात कराया, फिर… किया ये बड़ा खुलासा

Big Incident: मृतक युवकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवकों की पहचान हो चुकी है, जो इस प्रकार है-

भावेश साहू, पिता संतराम साहू, निवासी तारबाहर, बिलासपुर
मुकेश साहू, पिता मानसिंह साहू, निवासी करहुल
दुलेश्वर साहू, पिता मानसिंह साहू, निवासी करहुल

बचा हुआ युवक युगल प्रकाश साहू, तारबाहर बिलासपुर जिले का निवासी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now