Monday, May 12, 2025
Home Blog Page 214

MLA T Raja: टी राजा ने राहुल गांधी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- उन्हें तो राजनीति करनी भी नहीं आती, जानिए और क्या कहा

0

MLA T Raja: बजरंग दल द्वारा बिश्रामपुर में आयोजित कांवर यात्रा और धर्मसभा में शामिल हुए तेलंगाना से भाजपा विधायक टी राजा, महिला एवम बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी थीं साथ

MLA T Raja: अंबिकापुर। तेलंगाना के गोशामहल से भाजपा विधायक टी राजा उर्फ टाइगर राजा सिंह सोमवार को बजरंग दल सूरजपुर जिले के विश्रामपुर में आयोजित कांवर यात्रा व धर्म सभा में शामिल हुए। धर्म सभा में उन्होंने हिंदुओं को एकजुट होने की बात कही। उन्होंने कहा की कुछ लोग हिंदुओं को जाति में बांटकर राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर ही निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को राजनीति भी करने नहीं आती। उन्होंने यह भी कहा कि यदि उनका पासपोर्ट बन जाए तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी घुसकर हिंदुओं को जागृत करेंगे और उनकी रक्षा करेंगे।

विधायक टी राजा ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को देश समाज व धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। उन्होंने गुरु तेग बहादुर का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हिंदुओं की रक्षा के लिए उन्होंने अपने 4 बच्चों का बलिदान कर दिया था, अपना सिर कटा लिया था।

उन्होंने युवाओं को चंद्रशेखर आजाद, राजगुरु, भगत सिंह, मंगल पांडे व रानी लक्ष्मीबाई का भी स्मरण कराया। उन्होंने कहा कि इन सभी ने देश को आजादी दिलाई, लेकिन आज देश पर संकट मंडरा रहा है।

उन्होंने देशभर में हो रहे धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद और गौ हत्या की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की तथा कहा कि एक साजिश के तहत ये सब किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार व खासकर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के आदेश पर उन्हें यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

आप सभी भाग्यशाली हैं कि यहां भगवा की सरकार है

टी राजा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग काफी भाग्यशाली हैं कि यहां भगवा पार्टी की सरकार है, इसे कभी कमजोर मत होने देना।

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि योगी सरकार ने वहां लव जिहाद, बलात्कार और उपद्रव करने वाले लोगों को ठीक करके रखा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में भी इन सभी के खिलाफ कठोर कानून व एसटीएफ बनाने की बात रखी।

राहुल गांधी को राजनीति भी करने नहीं आती

विधायक टी राजा ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ देश के साथ राजनीति कर रहे हैं। उन्हें तो ठीक से राजनीति करने भी नहीं आती।

उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अलग-अलग जातियों में बांट कर ये सब राजनीति की रोटियां सेंक रहे हैं। हिंदू आज अलग-अलग जातियों में बंटा है, उन्हें संगठित होने की जरूरत है। उन्होंने पीएम मोदी से देश में एनआरसी लागू करने की अपील की।

धर्म और परिवार की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने की कही बात

विधायक टी राजा ने धर्मांतरण को लेकर भी कड़े तेवर दिखाए, उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब देना होगा। उन्होंने अपने धर्म व परिवार की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने की बात भी कही।

उन्होंने यह भी कहा कि उनका पासपोर्ट नहीं बन पा रहा है यदि पासपोर्ट बन जाए तो पाकिस्तान और बांग्लादेश में घुसकर भी हिंदुओं को जागृत करेंगे और उनकी रक्षा करेंगे।

लोन तो ले लिया मगर चुका नहीं पाए, राजपाल यादव की करोड़ों की संपत्ति सीज, पिता बेचारे अफसोस में डूबे

0

Bollywood Desk . बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव के सिर पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है। बैंक ने उनकी करोड़ों की संपत्ति को सीज कर दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने बैंक से लोन लिया था, जिसे वह चुका नहीं पाए, जिसके बाद एक्टर के खिलाफ ये एक्शन लिया गया। राजपाल की ये संपत्ति उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सेठ एन्क्लेव में स्थित है।

इस बैंक से लिया था लोन

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजपाल यादव ने मुंबई के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बांद्रा ब्रांच से लोन लिया था, जो वो चुका नहीं पाए। अब दो दिन पहले बैंक के अधिकारी उनके घर शाहजहांपुर आए और कार्रवाई शुरू की। रविवार को उनकी संपत्ति पर बैंक ने अपना बैनर लगा था, जिस पर लिखा था कि ये संपत्ति सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुंबई की है और इसे कोई खरीद या बेच नहीं सकता। इसके बाद सोमवार यानी 12 अगस्त को इस संपत्ति को सीज कर दिया गया।

पहले भी जा चुके जेल

ये लोन राजपाल यादव ने अपने पिता नौरंगी लाल यादव के नाम पर लिया था। इस कर्ज को वो चुका नहीं पाए तो बैंक ने उनके खिलाफ ये बड़ी कार्रवाई कर दी है। फिलहाल राजपाल यादव की तरफ से इसे लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है।बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ है जब राजपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई हो, इससे पहले भी वह इस तरह के पचड़ों में फंस चुके है। उन्होंने अपनी फिल्म ‘अता पता लापता’ के लिए भी बैंक से लोन लिया था, जिसे वो चुका नहीं पाए थे। ये बात साल 2010 की है जब उन्हें लोन न चुकाने के चलते तीन महीने तक जेल की सजा काटनी पड़ी थी।

Road accident update: कार सवार मृतकों की हुई शिनाख्त, तीनों हैं पति-पत्नी और बेटा, सिंगरौली से जा रहे थे ओडिशा

0

Road accident update: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे पर ट्रक ने मारी थी कार को टक्कर, कार के उड़ गए परखच्चे, सिंगरौली स्थित एनटीपीसी में कार्यरत था मृत व्यक्ति, पत्नी और बेटे के साथ जा रहा था ओडिशा

अंबिकापुर। अम्बिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काराबेल के पास ट्रक-कार की भिड़ंत में मृत लोगों की शिनाख्त हो गई है। मृत कार सवार तीनों पति-पत्नी और बेटा थे। तीनों मध्यप्रदेश के सिंगरौली से सोमवार को अपने गृहग्राम ओडिशा के सुंदरगढ़ जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। पुलिस ने तीनों का शव सीतापुर अस्पताल की मरचूरी में रखवाकर उनके परिजनों को सूचना दे दी है। मंगलवार को पीएम पश्चात शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।

हम आपको बता दें कि ओडिशा के सुंदरगढ़ निवासी हरिनारायण शर्मा 58 वर्ष मध्यप्रदेश के सिंगरौली में एनटीपीसी में कार्यरत थे। वे सोमवार को कार क्रमांक ओडी 16 एच 7588 से पत्नी चंदा शर्मा 53 वर्ष व बेटे पीयूष 25 वर्ष के साथ गृहग्राम सुंदरगढ़ जा रहे थे।

वे सीतापुर थाना क्षेत्र के काराबेल के पास पहुंचे ही थे की सामने की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक क्रमांक सीजी 15 डीएच 7957 ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं टक्कर से कार ट्रक के सामने फंस गया। इधर चालक डर की वजह से भागने के चक्कर में कार को घसीटते करीब 1 किमी दूर तक ले गया।

रास्ते में ट्रक छोड़कर हुआ फरार

ट्रक चालक एनएच पर सूनसान जगह देख सडक़ किनारे वाहन खड़ा कर फरार हो गया। सूचना पर घटनास्थल पहुंची सीतापुर पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे कार को बाहर निकाला।

गैस कटर से कार को काटकर निकले गए शव

तीनों का शव कार के भीतर बुरी तरह से फंसा हुआ था। ऐसे में पुलिस ने गैस कटर से कार को कटवाकर शवों को बाहर निकाला और पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर अज्ञात चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Big breaking: एनएच पर बड़ा सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार महिला समेत 3 लोगों की मौत, भागने के चक्कर में 500 मीटर तक घसीटा

0

Car accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र के काराबेल के पास हुआ हादसा, टक्कर के बाद ट्रक में फंस गई थी कार, आधा किलोमीटर तक घसीटता ले गया

अंबिकापुर। Car accident: अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम काराबेल के पास सोमवार की दोपहर करीब 3 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने कार क्रमांक ओडी 16 एच 7588 को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर से कार ट्रक के सामने के हिस्से में फंस गई। इस दौरान ट्रक चालक कार को घसीटते हुए करीब 500 मीटर तक चलता रहा। हादसे में कार सवार एक महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे को जिसने भी देखा वह दंग रह गया, क्योंकि कार के घिसटने के दौरान काफी तेज आवाज आ रही थी।

एनएच पर ट्रक की टक्कर से कार सवार 3 लोगों की मौत की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और कार से शवों को निकालने का काम शुरू किया। कार में तीनों शव बुरी तरह फंसे हुए हैं। ऐसे में पुलिस गैस कटर से कार को काटकर शवों को निकलवाना शुरू कर दिया है।

मृतकों की नहीं हो पाई है शिनाख्त

घटना स्थल पर काफी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।कार का नंबर ओडिशा का है, इस वजह से फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। इधर हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

Loot: जमीन दिखाने मुंगेली के ब्रोकर को बुलाया, फिर चाकू दिखाकर लूट लिए 3 लाख व सोने की चेन, लूट में महिला भी शामिल

0

Loot: मुंगेली का ब्रोकर अपने 2 साथियों के साथ आया था सरगुजा, कथित जमीन मालिक उसे अकेले ले गया जमीन दिखाने, यहां पहले से मौजूद थी महिला, जबकि बाद में चाकू लेकर पहुंचे बाइक सवार 2 युवक

अंबिकापुर। जमीन की खरीद बिक्री करने वाले ब्रोकर से सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डांडगांव बाजार के पास लूट की घटना सामने आई है।दरअसल मुंगेली के ब्रोकर को 10 अगस्त को यह कहकर यहां बुलाया गया था कि उसे जमीन बिक्री के लिए जमीन दिखाया जाएगी। जब वह जमीन देखने अपने 2 दोस्तों के साथ पहुंचा तो जमीन का मालिक उसे अकेले बाइक पर बैठाकर ले गया। इस दौरान ब्रोकर ने अपने पास जमीन का एडवांस देने 3 लाख रुपए भी रखे थे। इसी बीच जमीन मालिक ने 2 और साथियों को बुला लिया, जबकि एक महिला वहां पहले से खड़ी थी। इसके बाद चारों ने मिलकर चाकू की नोंक पर ब्रोकर से 3 लाख 6000 रुपए लूट लिए, और वहां से फरार हो गए।

मुंगेली निवासी नवल किशोर जायसवाल की 20 दिन पहले चोटिया के पास एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी। उसने कहा था कि वह जमीन बेचना चाहता है। इसके बाद उसे जमीन दिखाने के नाम पर 10 अगस्त को उदयपुर के डांडगांव बुलाया गया।

जब नवल किशोर अपने 2 साथियों श्रीरंग यादव और कमलनाथ सोनी के साथ यहां पहुंचा तो बुलाने वाले व्यक्ति ने उसे जमीन दिखाने की बात कही। इसके बाद वह नवल किशोर को बाइक पर बैठाकर डांडगांव बाजार के पास ले गया। यहां एक महिला पहले से स्कार्फ बांधे खड़ी थी।

वह जमीन दिखा ही रहा था कि बाइक सवार 2 युवक वहां पहुंचे। फिर उन्होंने नवल किशोर को चाकू दिखाकर उसके पास रहे 3 लाख 6 हजार लूट लिए और फरार हो गए। इसके बाद जमीन मालिक भी वहां खड़ी महिला को लेकर भाग निकला।

थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

लूट का शिकार हुआ नवल किशोर जयसवाल अपने दो साथियों के साथ उदयपुर थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अज्ञात महिला सहित चार लोग के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी है।

ब्रोकर का यह भी कहना है कि वह जमीन मालिक को नहीं जानता है। केवल मोबाइल पर उसकी उससे बात हुई थी और वह चोटिया में मिला था।

राहुल गांधी, आप जीवनभर विपक्ष में बैठेंगे, आप निहायती कटु, जहरीले और विनाशकारी, जानिए… इस एक्ट्रेस ने कह दी इतनी बड़ी बात

0

नई दिल्ली। सांसद कंगना रनौत (BJP MP Kangana Ranaut) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Ganhi) पर जोरदार हमला बोला है।बीजेपी एमपी ने राहुल गांधी को खतरनाक इंसान बताया। उन्होंने कहा कि उनका एजेंडा यह है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो वे इस देश को नष्ट कर सकते हैं। कंगना रनौत ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह इस देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करन के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। राहुल गांधी सबसे खतरनाक आदमी हैं, वे कटु, जहरीले और विनाशकारी हैं। उनका एजेंडा यह है कि अगर वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते तो वे इस देश को नष्ट कर सकते हैं। हिंडनबर्ग हमारी शेयर बाजार को टारगेट करता है, जिसका राहुल गांधी कल रात समर्थन कर रहे थे एक निराशाजनक बात  है।

अपने पोस्ट में बीजेपी एमपी कंगना ने आगे लिखा, राहुल गांधी आप जीवनभर विपक्ष में बैठने के लिए तैयार हो जाइए और जिस तरह से आप कष्ट झेल रहे हैं, उसी तरह से इस देश के लोगों की शान, विकास और राष्ट्रवाद का भी कष्ट झेलने के लिए तैयार हो जाइए। वे आपको कभी अपना नेता नहीं बनाएंगे। आप एक कलंक की तरह हैं।

खुसखबरी! देश की आईटी कंपनियों में निकलेंगी बंपर नौकरियां, प्रदेश के छात्रों को मिलेंगे दोगुने मौके

0

नई दिल्ली / रायपुर। छत्तीसगढ़ में इंजीनियरिंग की काउंसलिंग जारी है। हर कोई अपनी रुचि की ब्रांच चुन रहा है। ऐसे में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए खुशखबरी है।अगले साल आईटी की भर्तियों में 8.5 प्रतिशत वृद्धि होने का अनुमान है जिससे प्रतीत होता है कि पिछले साल और इस साल की शुरुआत में रही मंदी के बाद कुशल आईटी प्रतिभाओं की मांग बढ़ रही है। जिसके कारण व्यवसायों के लिए आने वाले साल में अपनी भर्ती की रणनीतियाँ तैयार करना जरूरी हो गया है।
ग्लोबल हायरिंग प्लेटफॉर्म इनडीड के हाल के आँकड़ों के मुताबिक टेक्नोलॉजी की लगभग 70 प्रतिशत नौकरियां वर्तमान में सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में हैं। इनडीड पर सॉफ्टवेयर का वर्चस्व कई आपस में जुड़े कारणों पर आधारित है।

इसमें शानदार भविष्य दिख रहा

आंकड़ों में कहा गया है की  एआई, मशीन लर्निंग, और ब्लॉकचेन जैसी टेक्नोलॉजी में हुई तेज प्रगति के कारण प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए विशेषज्ञ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की जरूरत में भी काफी वृद्धि हुई है। इसमें विकसित होता हुआ स्टार्टअप परिवेश भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है क्योंकि नए व्यवसाय अपने उत्पादों का निर्माण और विकास करने के लिए डेवलपर्स की नियुक्ति को प्राथमिकता दे रहे हैं।

जानिए कैसी है डिमांड

इस समय आईटी में सबसे अधिक एप्लिकेशन डेवलपर 7.29प्रतिशत, सॉफ्टवेयर इंजीनियर 5.54प्रतिशत, फुल स्टैक डेवलपर 4.34प्रतिशत, सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर 4.22प्रतिशत, पीएचपी डेवलपर 2.51 प्रतिशत की मांग आ रही है। एप्लीकेशन डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, फुल-स्टैक डेवलपर, सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर, और पीएचपी डेवलपर के पदों पर भर्तियाँ कर रही हैं। डॉटनेट डेवलपर्स, सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट्स, डेवऑप्स इंजीनियर्स, डेटा इंजीनियर और फ्रंट एंड डेवलपर्स की मांग भी बढ़ रही है।

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम कहां करेंगे ध्वजारोहण? अंबिकापुर में कौन होगा चीफ गेस्ट, इस खबर में हर जानकारी

0

रायपुर । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय, उप मुख्यमंत्री अरूण साव बिलासपुर में और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे।

अंबिकापुर में इनको जिम्मेदारी

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह राजनांदगांव में, मंत्री रामविचार नेताम सरगुजा में, मंत्री दयालदास बघेल महासमुंद में, मंत्री केदार कश्यप दुर्ग में, मंत्री लखन लाल देवांगन कोरबा में, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बलौदाबाजार-भाटापारा में, मंत्री ओपी चौधरी जांजगीर-चांपा में, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बलरामपुर-रामानुजगंज में, मंत्री टंक राम वर्मा सांरगढ़-बिलाईगढ़ जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

यह भी होंगे मुख्य अतिथि

सांसद बृजमोहन अग्रवाल गरियाबंद में, सांसद विजय बघेल बालोद में, सांसद संतोष पाण्डेय खैरागढ़-गंडई-छुईखदान, सांसद चिंतामणी महाराज जशपुर में, सांसद रूपकुमारी चौधरी बेमेतरा में, सांसद राधेश्याम राठिया रायगढ़ में, सांसद कमलेश जांगड़े सक्ती में, सांसद महेश कश्यप दंतेवाड़ा में, सांसद भोजराज नाग कांकेर में, सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह नारायणपुर जिला मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

मुख्यालय में कार्यक्रम

विधायक पुन्नु लाल मोहले मुुंगेली में, धरम लाल कौशिक गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में, अमर अग्रवाल कबीरधाम में, अजय चंद्राकर धमतरी में, भैयालाल राजवाड़े सूरजपुर में, विक्रम उसेंडी बीजापुर में, राजेश मूणत मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में, किरण देव सुकमा जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। विधायक रेणुका सिंह कोरिया में और लता उसेंडी कोण्डागांव जिला मुख्यालय में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करेंगी।

MLA T. Raja: भाजपा विधायक टी. राजा बोले- मेरा पासपोर्ट बन जाए तो मैं हिंदुओं की रक्षा करने बांग्लादेश में भी घुस जाऊं

0

MLA T. Raja: तेलंगाना के भाजपा विधायक टी. राजा पहुंचे रायपुर, मीडियाकर्मियों से बातचीत में कही ये बात, कहा- टीआरएस सरकार ने मुझपर कई अनर्गल केस किए हैं दर्ज, इस वजह से नहीं बन पा रहा है पासपोर्ट

रायपुर। MLA T. Raja: तेलंगाना के गोशालापुर से भाजपा विधायक टी. राजा सिंह सोमवार को रायपुर पहुंचे। वे सूरजपुर जिले में बजरंग दल के कांवर यात्रा व धर्मसभा कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। रायपुर में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि उनका पासपोर्ट बन जाता तो हिंदुओं की रक्षा करने के लिए वे अब तक बांग्लादेश में भी घुस जाते। उन्होंने आरोप लगाया कि तेलंगाना की टीआरएस सरकार ने उनके खिलाफ कई अनर्गल केस लगा दिए हैं, इस वजह से उनका पासपोर्ट नहीं बन पा रहा है।

विधायक टी. राजा ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से धर्मांतरण रोकने का काम किया जा रहा है। लव जिहादियों को सबक सिखाने का काम भी बहुत अच्छे से हो रहा है। टी. राजा ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुसलमानों को खुश करने के लिए यह एक्ट बनाया गया था।

जब वक्फ बोर्ड बना तब देश में उनकी 4 लाख एकड़ जमीनें थीं, लेकिन आज वह 9 लाख 40 हजार एकड़ हो चुका है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि गरीबों और मंदिरों की जमीनों पर कब्जा किया गया।

उनका कहना है कि कांग्रेस के कार्यकाल में ही यह सब हुआ है। 1947 से वक्फ बोर्ड को मिली जमीनों की जांच होनी चाहिए। वक्फ बोर्ड के खिलाफ बहुत अच्छे से कानून बनेगा।

पासपोर्ट बन जाए तो मैं बांग्लादेश में घुस जाऊं

बांग्लादेश में हो रही हिंसा, खासकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में टी. राजा ने कहा कि बांग्लादेश भारत के रहमो-करम पर बना हुआ देश है। हिंदुओं की रक्षा के लिए मोदी चट्टान की तरह खड़े हैं।

मेरा पासपोर्ट बना तो पाकिस्तान-बांग्लादेश में भी घुस जाऊंगा। वे पाकिस्तान और बांग्लादेश में जाकार हिंदुओं की रक्षा करेंगे।

MP-Collector on scooty: सांसद ने कलेक्टर को स्कूटी पर बैठाया और कहा- चलिए, शहर की सडक़ों की हालत देखकर आते हैं

0

MP-Collector on scooty: शहर के कई सडक़ों की हालत है दयनीय, दोपहिया वाहन चालकों को होती है परेशानी, कुछ मार्गों पर हैं बेहिसाब गड्ढे

अंबिकापुर। MP-Collector on scooty: भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद चिंतामणि महाराज आज शहर की सडक़ों की हालत देखने निकले। सुबह उन्होंने कलेक्टर को स्कूटी पर बैठाया और सडक़ों की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मनेंद्रगढ़ मार्ग, खरसिया चौक सहित अन्य स्थानों पर स्कूटी रोककर सडक़ों की हालत देखी। उन्होंने कहा कि सडक़ें वाकई में दोपहिया वाहन चालकों के लिए खतरनाक हैं।

सांसद चिंतामणि महाराज की स्कूटी पर सरगुजा कलेक्टर विलास भोस्कर संदीपान सोमवार की सुबह सवार हुए। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था। इसके बाद वे शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग पर निकले।

साथ में एनएच के अधिकारी व प्रशासनिक अमला भी था। सांसद व कलेक्टर अंबेडकर चौक, पीजी कॉलेज के सामने, हीरो शो रूम से लेकर माखन विहार और अजिरमा बैरियर के पास की सडक़ें काफी जर्जर हालत में दिखी।

वहीं खरसिया चौक तथा रायगढ़ मार्ग की हालत भी जर्जर थी। यह देख उन्होंने चिंता जताई और कहा कि दोपहिया वाहन चालकों के लिहाज से सडक़ की हालत ठीक नहीं है।

गड्ढे भरने के दिए आदेश

सडक़ों का अवलोकन करने के बाद उन्होंने बारिश के सीजन को देखते हुए कहा कि फिलहाल सडक़ों के गड्ढों की मरम्मत करा दी जाए। फिर बारिश का सीजन खत्म होते ही डामरीकरण करने की बात उन्होंने कही।