Boat capsized: सौहार गांव में पुलिया की कमी के कारण ग्रामीणों का आवागमन नावों के माध्यम से ही होता है। इसी दौरान नाव पर सवार लोग नदी पार कर रहे थे कि अचानक नाव डूबने लगी।
सूरजपुर। Boat capsized: छत्तीसगढ़ में नदियों में लगातार बढ़ते जलस्तर और नावों की असुरक्षा ने एक बार फिर खतरनाक स्थिति पैदा कर दी है। सूरजपुर जिले के ओड़गी ब्लॉक के सौहार गांव में उफनती नदी पार करते समय नाव डूबने का हादसा हुआ, जिसमें गनीमत रही कि कोई बड़ी जान-माल की क्षति नहीं हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, सौहार गांव में पुलिया की कमी के कारण ग्रामीणों का आवागमन नावों के माध्यम से ही होता है। इसी दौरान नाव पर सवार लोग नदी पार कर रहे थे कि अचानक नाव डूबने लगी। नाव में फंसे लोगों ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई। आसपास मौजूद लोग और दूसरी नाव में बैठे लोग मौके पर पहुंचे और नाव सवारों को बाहर निकालने में मदद की। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नाव पल भर में पानी में समाते हुए दिख रही है।
देखें Video
ग्रामीणों ने की ये मांग
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात के समय यही स्थिति होती है, लेकिन आज तक न तो कोई स्थायी पुल बना और न ही वैकल्पिक रास्ते। प्रशासन भले ही गांवों में बेहतर सड़क और आवागमन के दावे करता हो, लेकिन ये हादसा हकीकत की तस्वीर दिखा गया। अब गांववाले मांग कर रहे हैं कि सरकार जल्द से जल्द यहां स्थायी पुल का निर्माण कराए ताकि लोगों की जान जोखिम में न पड़े।
देवरी चिचोली पिकनिक स्पॉट में तीन युवक डूबे
सूरजपुर हादसे की तरह ही बलौदा थाना क्षेत्र के देवरी चिचोली पिकनिक स्पॉट में भी एक गंभीर घटना सामने आई। यहां बिलासपुर से आए पांच युवकों में से तीन युवक हसदेव नदी में डूब गए। डूबने वाले युवकों की पहचान स्वर्ण रेखा ठाकुर, अंकुर ठाकुर और आशीष भोई के रूप में हुई है। तीनों बिलासपुर के जोरा पारा, दयालबंद और अशोक नगर के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक, शनिवार को ये पांच लोग पिकनिक मनाने के लिए हसदेव नदी पहुंचे थे। सभी ने खाना खाया और नदी में स्नान कर रहे थे, तभी तीन युवक अचानक तेज बहाव में बह गए। पुलिस ने मौके पर गोताखोरों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया है और अभी तक तीनों का कोई सुराग नहीं मिला है।






