Brother murder: आपसी विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बटईकेला की है, जहां नवा तिहार के दिन परिवारिक खुशी मातम में बदल गई।
सरगुजा। Brother murder: सरगुजा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां आपसी विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बटईकेला की है, जहां नवा तिहार के दिन परिवारिक खुशी मातम में बदल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बटईकेला निवासी मुन्ना राम पिता खीरू राम (60 वर्ष) और उसका छोटा भाई ठाकुर राम के बीच पिछले कुछ समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस कारण दोनों के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो चुके थे। बताया जा रहा है कि मुन्ना राम अपने पिता और छोटे भाई से अलग रह रहा था।
परिवारिक खुशी मातम में तब्दील
2 अक्टूबर की रात नवा तिहार का पर्व मनाने के लिए परिवार के सभी सदस्य एकत्र हुए थे। घर में खाना-पीना चल रहा था और इसी दौरान दोनों भाई एक साथ शराब पीने बैठे। नशे की हालत में पुराने विवाद को लेकर दोनों के बीच जमकर कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते बहस हिंसक झगड़े में बदल गई।
जलावन लकड़ी से मारकर की बड़े भाई की हत्या
गुस्से में आए छोटे भाई ठाकुर राम ने पास में रखी जलावन लकड़ी उठाई और अपने बड़े भाई मुन्ना राम के सिर पर जोरदार वार कर दिया। वार इतना भयानक था कि मुन्ना राम गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में परिवार के लोगों ने घायल मुन्ना राम को सीतापुर अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया।
आरोपी गिरफ्तार
इलाज के दौरान मुन्ना राम ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और आरोपी छोटे भाई ठाकुर राम को गिरफ्तार कर लिया। सीतापुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की विवेचना जारी है।
इस दर्दनाक वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गांव के लोगों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी, लेकिन यह कभी किसी ने नहीं सोचा था कि यह विवाद हत्या जैसी घटना में बदल जाएगा।






