Boyfriend murdered staff nurse: ब्वायफ्रेंड ने ही स्टाफ नर्स के सीने और शरीर पर चाकू मारकर की थी हत्या, इस बात से था नाराज, मनेंद्रगढ़ की थी मृतका

On: Friday, October 10, 2025 3:56 PM
Boyfriend murdered staff nurse
ad

Boyfriend murdered staff nurse: सहेलियों के साथ किराए के रूप में रहती थी मृतका स्टाफ नर्स, एक दिन पहले ही बाजार से खरीदा था चाकू, आत्महत्या का रूप देने की कोशिश, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर चौक में 8 अक्टूबर की रात किराए के मकान में एक युवती की चाकू मारकर हत्या (Boyfriend murdered staff nurse) कर दी गई थी। युवती एमएमआई अस्पताल में स्टाफ नर्स थी। वह किसी और से बात करती थी, इस वजह से उसका प्रेमी नाराज था। उसने 7 अक्टूबर को एक चाकू खरीदा और उसके किराए के रूम में पहुंच गया। यहां किसी और से लव अफेयर को लेकर प्रेमिका के सीने में चाकू से वार किया, फिर शरीर के अन्य हिस्से में हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस (Raipur police) ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ इलाके की निवासी प्रियंका दास 23 वर्ष रायपुर के टिकरापारा स्थित एमएमआई अस्पताल में स्टाफ नर्स (Boyfriend murdered staff nurse) थी। वह अपनी 3 सहेलियों के साथ लालपुर चौक स्थित किराए के मकान में रहती थी। 9 अक्टूबर की सुबह सहेलियां जब काम से रूम पर लौटीं तो प्रियंका की खून से सनी लाश बिस्तर पर पड़ी थी।

Boyfriend murdered staff nurse
Nurse dead body

इसकी सूचना उन्होंने पड़ोसियों व टिकरापारा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और जांच (Boyfriend murdered staff nurse) शुरु की। पड़ोसियों से पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि रात में कमरे से हल्ला-गुल्ला सुनाई दे रहा था। सहेलियों से पूछताछ में पता चला कि उसका रायपुर के ही गुढिय़ारी क्षेत्र निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

Also Read: Girlfriend murder: Video: पेट्रोल पंप में प्रेमिका को दिनदहाड़े चाकू से गोदने वाला प्रेमी हत्या के आरोप में पहले भी जा चुका है जेल, लादेन के नाम से था कुख्यात

Boyfriend murdered staff nurse: आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

सहेलियों के बयान के आधार पर पुलिस ने गुढिय़ारी के अशोकनगर निवासी दुर्गेश वर्मा 26 वर्ष को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या (Boyfriend murdered staff nurse) की बात स्वीकार कर ली। उसने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले ही उसने मार्केट से चाकू खरीदा था। प्रियंका किसी और से बात करती थी, इस वजह से वह उससे नाराज था।

घटना दिवस की रात वह उसके कमरे में पहुंचा और किसी और से बातचीत को लेकर हुए विवाद के बाद उसने उसके सीने में चाकू मार दिया, फिर शरीर के अन्य हिस्से में हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या (Boyfriend murdered staff nurse) को आत्महत्या का रूप देने उसने प्रियंका के हाथ में चाकू थमा दिया और फरार हो गया था।

Also Read: अंबिकापुर में दिनदहाड़े मर्डर… ताबड़तोड़ चाकू से वार कर युवक ने कर दी महिला पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या, देखें खौफनाक Video

अस्पताल में काम के दौरान हुई थी मुलाकात

आरोपी दुर्गेश वर्मा ने पुलिस को बताया कि कोटा स्थित एक निजी अस्पताल में काम करने के दौरान उसकी प्रियंका से पहली बार मुलाकात हुई थी। वह वहां कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था। इसके बाद दोनों में प्रेम-संबंध स्थापित हो गया था।

Boyfriend murdered staff nurse
Nurse Priyanka Das

यहां से काम छोडऩे के बाद प्रियंका एमएमआई अस्पताल में काम करने लगी थी। पुलिस ने कॉल डिटेल व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी (Boyfriend murdered staff nurse) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now