Breaking news: एनएच पर माइलस्टोन से टकरा गई तेज रफ्तार बाइक, अंबिकापुर के 2 युवकों की मौत

On: Saturday, July 20, 2024 4:02 PM
ad

० अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर काराबेल के पास हुआ हादसा, अंबिकापुर से किसी काम से गए थे दोनों युवक, लौटते समय हुई दुर्घटना

अंबिकापुर। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाइवे पर सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत काराबेल के पास शनिवार की रात 8 बजे बाइक सवार 2 युवक सडक़ किनारे स्थित माइलस्टोन से टकरा गए। हादसे में एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। युवकों की मौत से उनके परिजनों में मातम पसर गया है।

अंबिकापुर निवासी 25 वर्षीय युवक जोसेफ शनिवार को अपने दोस्त 23 वर्षीय विकास के साथ सीतापुर इलाके में किसी काम से पहुंचे थे। रात करीब 8 बजे दोनों बाइक से सीतापुर की ओर लौट रहे थे।

वे अंबिकापुर-रायगढ़ एनएच 43 पर काराबेल के पास पहुंचे ही थे कि स्पीड में होने के कारण बाइक सडक़ किनारे माइलस्टोन से टकरा गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहां से गुजर रहे लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। यहां जांच पश्चात दूसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन

सडक़ हादसे की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस अस्पताल पहुंची। वहीं उन्होंने मामले की सूचना युवकों के परिजनों को दी। हादसे में युवकों की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है। पुलिस ने दोनों के शवों को मरच्यूरी में रखवाया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment