Wednesday, December 11, 2024

Breaking News: video: शहर के राधे-कृष्णा होटल और स्पोर्ट्स सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

0 शहर के आकाशवाणी चौक चोपड़ापारा में स्थित है होटल, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही है संभावना

अंबिकापुर। अंबिकापुर शहर के आकाशवाणी चौक चोपड़ा पर स्थित होटल राधे कृष्णा में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। होटल की ऊपरी मंजिल पर स्पोर्ट्स सेंटर भी स्थित है। आग लगते ही यहां अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है।

गौरतलब है कि शहर के चोपड़ापारा में संजय सिंह और प्रमोद सिंह की राधे कृष्णा होटल और उससे सटे बिल्डिंग में स्पोर्ट्स सेंटर की दुकान संचालित है। यहां सोमवार की सुबह 9:50 पर खंभे में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

देखते-देखते आग ने रौद्र रूप ले लिया। आग ने होटल और स्पोर्ट्स सेंटर दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।

बताया जा रहा है कि स्पोर्ट्स सेंटर के सामने से ही बिजली के तार गुजरे हुए हैं। यहां शॉर्ट सर्किट से पहले स्पोर्ट्स सेंटर में आग लगी, इसके बाद आग होटल में फैल गई। होटल में 2 लोग रुके हुए थे, जिन्हे समय रहते बाहर निकाल लिया गया था। फिलहाल आग से लाखों रुपए की नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

कई मकान भी चपेट में

होटल और स्पोर्ट्स सेंटर शहर के रिहायशी इलाके में संचालित है। इस वजह से आग होटल के पीछे स्थित मकानों में भी पहुंच गई है। फायरब्रिगेड में बार बार पानी खत्म हो जाने की वजह से आग पर काबू पाना कठिन हो गया है।

इस अव्यवस्था की वजह से भी आग तेजी से फैल रही है। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets