Fire updates: होटल और स्पोर्ट्स सेंटर में लगी आग बुझाने दरिमा एयरपोर्ट और सूरजपुर से भी मंगाए दमकल वाहन, जानिए, अभी क्या है स्थिति

On: Monday, June 3, 2024 7:24 AM
ad

0 शहर के आकाशवाणी चौक चोपड़ापारा स्थित होटल व स्पोर्ट्स सेंटर में सुबह लगी थी आग, अब तक 14 से 15 दमकल लग चुका है पानी

अंबिकापुर। शहर के आकाशवाणी चौक स्थित होटल राधे कृष्णा और स्पोर्ट्स दुकान में लगी आग को फायर ब्रिगेड की टीम धीरे-धीरे नियंत्रित कर रही है। आग बुझाने दरिमा एयरपोर्ट और सूरजपुर से दमकल की गाड़ियां मंगाई गई हैं। इन सब की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि होटल और स्पोर्ट्स सेंटर की दुकान पीछे तक स्थित हैं। सिर्फ इन्हीं दो संस्थानों में आग से नुकसान हुआ है, बाकी इनसे लगे मकान सुरक्षित हैं। फायर ब्रिगेड की टीम का कहना है कि जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।

हम आपको बताते चलें कि अंबिकापुर में मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, इस आग पर काबू पाने में मशक्कत कर रही थीं। बार-बार पानी भी खत्म हो जा रहा था। इस वजह से सूरजपुर दरिमा एयरपोर्ट से दमकल की गाड़ियां मंगानी पड़ीं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment