Wednesday, December 11, 2024

Breaking news: अंबिकापुर में चलती कार में लगी आग, चंद मिनटों में जलकर हो गई खाक- देखें Video

0 मनेंद्रगढ़ मार्ग को बनारस मार्ग से जोडऩे वाले साईं मंदिर रोड पर दोपहर में हुई घटना, मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू

अंबिकापुर। शहर के मनेंद्रगढ़ मार्ग को बनारस मार्ग से जोडऩे वाली साईं मंदिर सडक़ पर बुधवार की दोपहर एक चलती कार में आग लग गई। कार मालिक ने धुआं उठता देखा तो वह ड्राइविंग सीट से बाहर निकल गया। वह कुछ समझ पाता, इससे पहले ही आग ने लपटों का रूप ले लिया। फिर देखते ही देखते कार कुछ ही मिनटों में जलकर खाक हो गई।

बताया जा रहा है कि कार सवार एक युवक साईं मंदिर की ओर से मनेंद्रगढ़ मार्ग की ओर बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे जा रहा था। मनेंद्रगढ़ मार्ग पहुंचने से करीब 50 मीटर पहले कार में अचानक धुआं उठने लगा।

यह देख उसने कार खड़ी कर दी और हड़बड़ाकर बाहर निकला। इसी बीच आग ने भयावह रूप ले लिया और कुछ ही मिनट में कार जलकर खाक हो गई। पास ही स्थित कार वाशिंग के कर्मचारियों ने यह देखा तो उन्होंने आग बुझाना शुरु किया।

जब तब आग पर काबू पाया जाता, कार पूरी तरह जल चुकी थी। कार सवार किस इलाके का रहने वाला है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है।

मच गई अफरा-तफरी

घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। उस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों के पहिए कुछ देर के लिए थम गए। कार में आग लगी देख आस-पास के दुकानदार भी बाहर निकल आए थे।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets