हैवानियत की हद! छोटी-मोटी चोरी करने वाले युवक के काट दिए प्राइवेट पार्ट और दोनों हाथ, फिर धमकी देकर पिता से दफन करा दी लाश

On: Wednesday, July 24, 2024 6:43 AM
ad

0 बलरामपुर जिले के सामरी पाठ इलाके से युवक की हत्या करने की सनसनीखेज खबर आई सामने, दोनों हाथ को झोले में भरकर गांव में घूम रहा था मुख्य आरोपी

बलरामपुर। छोटी-मोटी चोरी करने वाले युवक को सबक सिखाने उसके गांव के ही कुछ युवकों ने हैवानियत की हद पार कर दी। उन्होंने पहले तो उसके दोनों हाथ काट दिए, फिर उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हैवानियत का खेल यही नहीं थमा, मुख्य आरोपी युवक के दोनों कटे हाथ को झोले में भरकर गांव में घूमता रहा। जब यह बात मृतक के पिता तक पहुंची तो उसे भी धमकी दी गई कि वह थाने में रिपोर्ट दर्ज न कराए, वरना अंजाम बुरा होगा। धमकी से डरे पिता ने मृत बेटे का शव जंगल में दफन कर दिया। जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो उन्होंने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को कब्र से बाहर निकलवाया। पुलिस अब आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।

बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरखोली के सरनाटोली निवासी विनोद बिरजिया पिता खुलू राम 35 वर्ष को चोरी करने की आदत थी। अपनी नशे की लत पूरी करने वह गांव में अक्सर छोटी-मोटी चोरियां करता था। इससे गांव के लोग भी परेशान थे।

कुछ दिन पूर्व उसने गांव के ही मगधू बिरजिया के घर से महुआ की चोरी कर ली। यह बात मगधू को नागवार गुजरी और उसने विनोद को सबक सिखाने की ठान ली। इसी कड़ी में उसने 18 जुलाई को उसे दिनभर दारू पिलाया और साथ में घुमाया।

फिर वह जंगल में बने अपने एक घर में उसे खाने पीने का नाम पर बुलाया। जब विनोद वहां पहुंचा तो गांव के ही सुखदेव, हरी, लुपन, खुलेस, पवन बिरजिया, रविंद्र सहित अन्य लोग भी पहुंच गए।

नृशंस तरीके से की हत्या

घर के भीतर मगधु व उसके साथियों ने महुआ चोरी का आरोप लगाकर पहले उसे बेदम पीटा, फिर धारदार हथियार से उसके दोनों हाथ काट डाले। इससे वह तड़पने लगा और छोड़ देने की मिन्नते करने लगा,

लेकिन हैवानों के सिर पर खून सवार था। उन्होंने हैवानियत की हद पार करते हुए उसका प्राइवेट पार्ट भी काटकर अलग कर दिया। इससे कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई।

कटा हाथ लेकर घूमता रहा, पिता को दी धमकी

मुख्य आरोपी मगधु के मन में पुलिस और कानून का तनिक भी डर नहीं था। यही वजह थी कि वह मृतक विनोद के कटे हुए दोनों हाथ को झोले में लेकर घूमता रहा।

यह बात जब गांव की एक युवक के माध्यम से मृतक के पिता को पता चली तो मुख्य आरोपी ने उसे भी धमकी दी कि वह थाने में रिपोर्ट दर्ज न कराए। फिर मुख्य आरोपी के डर से पिता ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

पुलिस ने कब्र खोदकर निकाली लाश

23 जुलाई को पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो थाना प्रभारी अन्य पुलिस कर्मियों के साथ गांव में पहुंचे। वहीं कुसमी तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे। फिर पुलिस ने मृतक विनोद का शव कब्र खुदवा कर बाहर निकलवाया।

पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया। वहीं उन्होंने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की खोजबीन की जा रही है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment