Monday, December 9, 2024

Bhilai Steel plant: भिलाई के नरेंद्र कुमार बंछोर ने लगाई हैट्रिक, तीसरी बार बने सेफी चेयरमैन

Bhilai Steel plant भिलाई के नरेंद्र कुमार बंछोर को 31 वोट प्राप्त हुए। उनके प्रतिद्वंद्वी को मात्र 13 वोट मिले। बंछोर ने भारी मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया।

भिलाई. Bhilai Steel plant सेल SAIL भिलाई स्टील प्लांट के ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) के चेयरमैन चुने गए। बुधवार को कोच्चि, केरल में आयोजित सेफी चुनाव में भिलाई के नरेंद्र कुमार बंछोर को 31 वोट प्राप्त हुए। उनके प्रतिद्वंद्वी को मात्र 13 वोट मिले। बंछोर ने भारी मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया। बंछोर ने जीत का रिकॉर्ड कायम करते हुए हैट्रिक लगाई है।

यह भी पढ़ें : Car crushed child: भाजपा नेता के बेटे को कार से कुचलने का Video आया सामने, देखकर आपका भी कांप जाएगा कलेजा

Bhilai Steel plant के अलावा 17 इकाइयों के ऑफिसर

सेफी के चुनाव में इस्पात क्षेत्र के 17 इकाइयों के ऑफिसर एसोसिएशन के चुनिंदा पदाधिकारी वोट डालते हैं। Bhilai Steel plant 45 वोटों में से बंछोर ने 31 वोट प्राप्त किए। इससे पूर्व नरेंद्र कुमार बंछोर वर्ष 2016 में सेफी के महासचिव के रूप में चुने गए थे। वर्ष 2018 से सेफी चेयरमैन के रूप में पहली बार चुने गए थे। उसके बाद लगातार तीसरी बार सफलता हासिल की।

Bhilai Steel plant

बंछोर ने अपनी धमक दिखाई

राष्ट्रीय स्तर पर भी एनएसीओ के वर्किंग प्रेसिडेंट के रूप में बंछोर ने अपनी धमक दिखाई है। विगत 8 वर्षों से अपने नेतृत्व में इस्पात बिरादरी Bhilai Steel plant से लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारी की अनेक समस्याओं को हल करने में अहम भूमिका निभाई है। सामाजिक रूप से सक्रिय होकर अपनी एक अलग छवि बनाने में कामयाब हुए हैं।

Bhilai Steel plant इसके अलावा अनेक सामाजिक संस्थाओं, खेल संस्थाओं का नेतृत्व किया है। इस खबर के साथ ही भिलाई में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके जीत में भिलाई ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष, अंकुर मिश्रा, सेफी नॉमिनी अजय कुमार, उपाध्यक्ष तुषार सिंह, उपाध्यक्ष माइंस नीतीश छतरी ने अहम भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें :  Double Murder Case: तालिब की सक्रियता से खफा था कुलदीप, NSUI जिलाध्यक्ष समेत 4 साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या, 5 गिरफ्तार

नगरनार स्टील प्लांट से दो संयुक्त सचिव

ओए के महासचिव Bhilai Steel plant परविंदर सिंह सेफी चुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि सेफी चेयरमैन के रूप में नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव के रूप में डीएसपी ओए के संजय आर्य, वाइस चेयरमैन के रूप में सीएमओ कॉस्मेक्स के नरेंद्र कुमार सिंह बीएसएल ओए के अजय कुमार पांडे, उप महासचिव के रूप में एसएसपी के आर सतीश और ट्रेजर के रूप में वी आई एस एल ओए के पार्थ सारथी मिश्रा चुने गए। इसके अतिरिक्त आरआईएनएल और नगरनार स्टील प्लांट से दो संयुक्त सचिव भी नामित किए गए।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets