Central jail Ambikapur: राज्योत्सव में कैदियों द्वारा बनाए गए बांस कला की भारी डिमांड, मंत्री नेताम ने भी की सराहना

On: Tuesday, November 4, 2025 4:48 PM
ad

Central jail Ambikapur: शहर के कला केंद्र मैदान में सेंट्रल जेल अंबिकापुर के कैदियों द्वारा बनाई गई हैं बांस की टोकरी, सुपा के अलावा मूर्तियां

अंबिकापुर। शहर के कलाकेंद्र मैदान में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें सेंट्रल जेल के कैदियों द्वारा बनाए गए बांस के सामानों व मूर्तियों की भारी डिमांड है। उद्घाटन के दिन मंत्री रामविचार नेताम ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया, लेकिन सेंट्रल जेल (Central jail Ambikapur) के कैदियों द्वारा बनाए गए सामानों की उन्होंने जमकर सराहना की। इस दौरान जेल प्रबंधन द्वारा उन्हें राम मंदिर की पेंटिंग भेंट की गई।

कलाकेंद्र मैदान में केंद्रीय जेल अंबिकापुर (Central jail Ambikapur) द्वारा लगाए गए स्टॉल की काफी सराहना हो रही है। इसमें कैदियों व बंदियों द्वारा उत्पादित सामानों की काफी डिमांड है। खासकर बांस उद्योग के उत्पाद बांस के स्टूल, टेबल सूपा, पर्रा फूल व टोकरी की मांग है।

वहीं पेंटिंग व मूर्तिकला भी काफी सुर्खियो बटोर रही हैं। राज्योत्सव उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे मंत्री रामविचार नेताम ने इसकी सराहना की। इस दौरान जेल प्रशासन द्वारा सरगुजा स्कूल ऑफ आर्ट में निर्मित श्रीराम मंदिर की पेंटिंग भेंट की गई।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now