Train accident: बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर बिलासपुर के पास हुआ हादसा, राहत और बचाव कार्य जारी, कोरबा की ओर से आ रही थी पैसेंजर ट्रेन
बिलासपुर। बिलासपुर-कटनी रेलमार्ग पर मंगलवार की दोपहर पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में भीषण टक्कर (Train accident) हो गई। दोनों ट्रेनों की रफ्तार इतनी अधिक थी कि पैसेंजर ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। इस दर्दनाक हादसे में 5 से अधिक यात्रियों की जहां मौत हो गई, वहीं दर्जनों घायल हो गए। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई है। सूचना मिलते ही रेलवे की ओर से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं।

बतय जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर कोरबा की ओर से मेमू पैसेंजर ट्रेन यात्रियों को लेकर बिलासपुर आ रही थी। इसी दौरान बिलासपुर के लालखदान स्थित गतौरा के पास मालगाड़ी से उसकी जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 5 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
Train accident: राहत एवं बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और स्थानीय प्रशासन तथा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने मृतकों और घायलों को निकालने का काम शुरू किया। मौके पर राहत और बचाव कार्य फिलहाल जारी है।
रेलमार्ग बाधित, रूट डायवर्ट
हादसे के बाद उक्त रेलमार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। उस मार्ग से गुजरने वाले ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है, वहीं कई का रूट भी डायवर्ट किया गया है।







