Wednesday, December 11, 2024

Diwali crackers: इस दिवाली मार्केट में आ गया है बीड़ी बम, भूलकर भी फूंक मत लेना, वरना…

Diwali crackers: दिवाली पर प्रदेश भर के शहरों में पटाखों की सज गई हैं दुकानें, इसी बीच देखने में बिल्कुल बीड़ी के जैसा बम मार्केट में बिक्री के लिए है उपलब्ध

Diwali crackers: लोग धूमधाम से दिवाली मनाने को तैयार हैं। सभी ने तैयारियां कर रखी हैं। पटाखों (Diwali crackers) के बाजार भी प्रदेशभर के शहरों में सज चुके हैं। इस बार अलग-अलग वेरायटी में पटाखे मार्केट में उपलब्ध हैं। कई पटाखों के नाम भी बदले हुए हैं।

इसी बीच एक नए पटाखे ने मार्केट में दस्तक दी है। इसका नाम है मैच पॉप। हालांकि यह दिखने में एकदम बीड़ी जैसा है, इस वजह से लोग इसे बीड़ी बम भी कह रहे हैं। इस पटाखे में नमी न आ जाए इसलिए इसे लकड़ी के बुरादे में रखा गया है। जमीन पर पटकते ही यह बम फट जाएगा।

Diwali crackers
Bidi bomp or Match pop

पटाखों की कई वेरायटी हैं उपलब्ध

इस दिवाली तरह-तरह के पटाखे (Diwali crackers) मार्केट में आ गए हैं। इसमें डांसिंग चकरी से लेकर एक ऐसा पटाखा भी है जो माचिस की तीली की तरह है। यह भी पटाखे की तरह फूटती है। ट्विस्टर चकरी, मिनी शॉट्स, म्यूजिकल बैंड, शोर शेर सहित अन्य पटाखे भी इस बार लोग खरीदारी कर रहे हैं। वहीं 50 से ज्यादा वेरायटी के पिस्तौल और गन भी हैं, जो बच्चों को लुभा रहे हैं।

Also Read: Latest crime news: छत्तीसगढ़ के पूर्व DGP के बेटे ने की आत्महत्या, ब्लेड से कलाई और गले की नस काटी

Diwali crackers: ये पटाखे कर रहे आकर्षित

कुछ पटाखे (Diwali crackers) लोगों को ज्यादा ही आकर्षित कर रहे हैं। इनमें एक है म्यूजिकल बैंड। यह एक छड़ी की तरह है। जादुगर की छड़ी जैसे इसे पकड़ते हैं और नीचे दिए बटन को प्रेस करने पर शॉट्स चलते हैं। वहीं 240 शॉट पटाखे भी मार्केट में उपलब्ध हैं। यह सबसे महंगा पटाखा है। इसकी कीमत 5 हजार रुपए है।

Diwali crackers
Bat ball bomb

बच्चों की पसंद बना बैट-बॉल पटाखा

इस दिवाली बैट-बॉल पटाखा (Diwali crackers) भी मार्केट में बिक रहा है। देखने में यह बैट-बॉल की तरह ही है, लेकिन यह भी प्रकार का पटाखा ही है। इसमें बैट के ऊपरी हिस्से में बटन प्रेस करने और बॉल को टच करने से फूटने की आवाज आती है। इसे 50 बार यूज किया जा सकता है। यह पटाखा बच्चों की पसंद बना हुआ है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets