Cg congress सभी को चरणदास महंत से मिलने के लिए भेजा गया। चरणदास महंत से भी मिलकर समस्या का समाधान नहीं होने पर राजीव भवन आकर इस्तीफा देने की चेतावनी दी।
रायपुर। Cg congress राजधानी रायपुर के राजीव भवन में देर शाम प्रत्याशियों के नाम को लेकर पीसीसी की बैठक चल रही थी। इसी दौरान कोरबा के आक्रोशित कांग्रेसी कार्यकर्ता और 8 पार्षद प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से चर्चा करके बाहर निकले। इसके बाद सभी को चरणदास महंत से मिलने के लिए भेजा गया। Cg congress चरणदास महंत से भी मिलकर समस्या का समाधान नहीं होने पर राजीव भवन आकर इस्तीफा देने की चेतावनी दी।
Cg congress अस्पताल में भर्ती कराया गया
इस दौरान टिकिट बंटवारे से नाराज कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। Cg congress सभी कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष ने बातचीत के लिए अंदर बुलाया था। लेकिन तब भी बात नहीं बनी। वहीं इस दौरान कोरबा से आए कांग्रेसी कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ गई, जो राजीव भवन के बाहर चक्कर खाकर गिर पड़ा। जिसके बाद राजीव भवन के सामने स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। Cg congress कार्यकर्ता की पहचान नवल किशोर पंडित निवासी बांके कोरबा के रूप में हुई है।