Viral video एक युवक की पांच लोगों ने पिटाई की, फिर उसके मुंह पर पेशाब कर, सड़क पर नंगा छोड़ दिया। ट्रक चालकों की नजर पड़ी तब उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
कोरबा। Viral video जिले में उरगा थानांतर्गत एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसकी जमकर आलोचना हो रही है। बीती रात बरपाली के पास एक युवक की पांच लोगों ने पिटाई की, फिर उसके मुंह पर पेशाब कर, सड़क पर नंगा छोड़ दिया। ट्रक चालकों की नजर पड़ी तब उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
Viral video ट्रक ड्राइवरों ने अस्पताल छोड़ा
Viral video बरपाली ओवर ब्रिज के समीप युवकों ने महताब आलम नामक युवक को पकड़कर उसके साथ बेल्ट,डंडा,ईंट,पत्थर से जमकर पिटाई की और फिर उसके मुंह में पेशाब कर दिया। युवकों ने बुरी तरह घायल 29 वर्षीय महताब आलम को नंगा कर सड़क पर फेंक दिया और भाग निकले। Viral video घटनास्थल से गुजर रहे ट्रक चालकों की नजर जब घायल युवक पर पड़ी तो उसे अपना कपड़ा देकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।