Wednesday, December 11, 2024

Cg crime : पहले खुद शराब बेचने को कहा, फिर बढ़ाने लगे कमीशन, जांजगीर-चांपा में पुलिस के 2 जवानों पर वसूली का आरोप, UPI से फोन पे पर ली 3000 की रिश्वत, SP से शिकायत

Cg crime यहां चांपा थाना में पदस्थ शंकर राजपूत और माखन साहू पर रिश्वतखोरी का आरोप लगा है। बताया जा रह है दोनों आरक्षक  पर अवैध शराब बेचने और कमीशन की  मांग का आरोप लगा है।

जांजगीर चांपा । Cg crime यहां चांपा थाना में पदस्थ आरक्षक शंकर राजपूत और माखन साहू पर रिश्वतखोरी का आरोप लगा है। बताया जा रह है दोनों आरक्षक  पर अवैध शराब बेचने और कमीशन की  मांग का आरोप लगा है। शिकायर्ता अनिल खूंटे ने बताया कि, मैं ड्राइवरी का काम करता हूं। आरक्षक शंकर सिंह साहू ने मुझे अवैध शराब बेचने की सलाह दी थी।

Cg crime इसकी एवज में उसने मुझसे कमीशन मांगा था। शंकर का कहना था कि उसकी थानेदार से अच्छी बनती है, कोई दिक्कत नहीं आएगी। जिसके बाद मैंने उसे पहली दफा 27 फरवरी को कमीशन के तौर 3 हजार रुपए फोन पे पर भेजे।

यह भी पढ़ें : Chhath pooja in America: विदेशों में भी छठ महापर्व की धूम, अमेरिका के एडिसन और न्यूजर्सी में भी रखा व्रत, सूर्यदेव को दिया अर्घ्य

जेल में डालने की धमकी दी

इस तरह अगस्त माह तक कुल 70 हजार रुपए नगद दिए। इसके Cg crime अलावा अंग्रेजी शराब दुकान में 2 हजार रुपए प्रति माह अलग से देता था। बावजूद इसके वो और माखन लगातार मुझ पर कमीशन देने का दबाव बनाते रहे। तंग आकर मैंने शराब बेचने से मना दिया। Cg crime जिस पर उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को झूठे केस में फंसाकर जेल में डालने की धमकी दी है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets