Wednesday, December 11, 2024

Cg crime : गर्लफ्रेंड से मिलने गए नाबालिग लड़के को CG पुलिस ने थाने में बेरहमी से पीटकर सड़क पर फेंका, थाना प्रभारी लाइन अटैच, अस्पताल में भर्ती लड़का

Cg crime इस मामले में पीडि़त नाबालिग के पिता ने भी पुलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। नाबालिग के पिता ने पुलिस पर बेटे को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है।

राजनांदगांव. Cg crime दुर्ग संभाग के राजनांदगांव जिले में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने गए नाबालिग की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी। नाबालिग लड़के को पुलिस ने इस कदर बेरहमी से पीटा की वह अस्पताल पहुंच गया। नाबालिग से बरबरता की शिकायत के बाद छुरिया थाना प्रभारी टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पीड़ित नाबालिग के पिता ने भी पुलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है। Cg crime नाबालिग के पिता ने पुलिस पर बेटे को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है। वहीं पुलगांव थाना प्रभारी का कहना है कि हमारे पास किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

यह भी पढ़ें : religious conversion : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर फिर बवाल, ईसाई समुदाय के लोगों को गांव में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, शव दफनाने को लेकर हुआ जमकर विवाद

Cg crime SDOP कर रहे जांच

नाबालिग की पिटाई का मामला सामने आने के बाद छुरिया थाना प्रभारी अवनीश श्रीवास को लाइन अटैच कर दिया गया है। Cg crime डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम ने बताया कि शिकायत के बाद शुरुआती जांच कर उसकी रिपोर्ट एसपी को सौंपी गई है। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच अभी चल रही है।

ITBP के जवान ने दी सूचना

नाबालिग ने बताया कि, पुलिस उसे और लड़की को थाने ले गई। आरोप है कि पुलिस ने लड़के के परिजनों को सूचना नहीं दी। इस दौरान लड़की से भी उसे थप्पड़ मरवाए गए। इसके बाद थाने में बंद कर उसे बुरी तरह से पीटा गया। Cg crime फिर बेसुध हालत में थाना परिसर के बाहर छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि थाना परिसर से कुछ दूर ही आईटीबीपी का कैंप है।

वहां के जवानों ने लड़के को सड़क पर बेसुध और घायल हालत में पड़ा देखा। इसके बाद लड़के को होश में लाकर उसके मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। Cg crime नाबालिग के परिजन छुरिया पहुंचे और उसे दुर्ग के एक अस्पताल में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें : Pen down : छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर को कलम बंद, हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांगों का किया समर्थन

यह है पूरा मामला

दुर्ग निवासी नाबालिग 21 सितंबर को अपनी प्रेमिका से मिलने छुरिया से लगे एक गांव पहुंचा था। उस दौरान लड़की के घर में सिर्फ उसकी दादी थी। Cg crime नाबालिग ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ बैठकर खाना खा रहा था। तभी उसकी दादी आ गईं। इस पर वह दोनों डरकर कमरे में छिप गए। संदेह होने पर उसकी दादी ने शोर मचाना शुरू कर दिया।

इसके बाद आसपास के ग्रामीण भी पहुंच गए। वह लोग रात भर दरवाजा पीटते रहे। इसके चलते रात करीब 1 बजे से सुबह 6 बजे तक कमरे से बाहर नहीं निकले। Cg crime इसके बाद लड़की के परिजन भी पहुंच गए। यह देखकर लड़की ने ही डायल-112 को सूचना दी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets