Wednesday, December 11, 2024

Cg transfer news : शिक्षा विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग के अफसरों के तबादले, देखें आदेश 

रायपुर। Cg transfer news : राज्य सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग में अफसरों के तबादले किए है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इस संदर्भ में आदेश जारी किया गया है। Cg transfer news जारी आदेश के मुताबिक शिक्षा विभाग. और नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव का तबादला किया गया है।

यह भी पढ़ें : Suicide in train : इंटर सिटी एक्सप्रेस के बाथरूम में फंदे से लटकती मिली भिलाई के युवक की लाश, प्रेमिका पर प्रताड़ना का आरोप 

Cg transfer news जारी आदेश के मुताबिक स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव अजय तिर्की का तबादला किया गाय है। उन्हें नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग दिया गया है। वहीं नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अवर सचिव दानियल एक्का का भी ट्रांसफर हुआ है। Cg transfer news उन्हें ग्रामोद्योग विभाग भेजा गया है।

Cg transfer news ये रही लिस्ट

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets