Wednesday, December 11, 2024

Crime in durg : हैवान बन गए सगे बेटे, पिता को इतना पीटा कि चली गई जान, मां ने अपने ही बेटों की खिलाफ लिखाई FIR

Crime in durg जब शराब की लत के शिकार दोनों सगे भाई क्रमश 30 वर्षीय शशि कुमार ठाकुर और 25 वर्षीय दशरथ लाल ने अपने ही पिता भागवत सिंह को मौत के घाट उतार डाला।

दुर्गCrime in durg जिले में दो भाइयों ने अपने 55 वर्षीय दिव्यांग पिता की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दोनों सगे बेटों को दिव्यांग पिता ने शराब पीने के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था और दो हैवान बन गए। मां की शिकायत पर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला उतई थाना क्षेत्र के परेवाडीह गांव की है। Crime in durg पिता की हत्या की घटना शुक्रवार रात को उस वक्त घटी जब शराब की लत के शिकार दोनों सगे भाई क्रमश 30 वर्षीय शशि कुमार ठाकुर और 25 वर्षीय दशरथ लाल ने अपने ही पिता भागवत सिंह को मौत के घाट उतार डाला।

यह भी पढ़ें Student murder: लापता 7वीं कक्षा के छात्र की मिली गला कटी लाश, शक पर पुलिस ने 14 वर्षीय किशोर को बुलाया तो लगा ली फांसी

Crime in durg झगड़ा सुलझाने पहुंचे थे पिता

Crime in durg मामले पर उतई थाना क्षेत्र के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मां की शिकायत पिता के हत्यारे दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक बड़े भाई शशि कुमार ठाकुर और छोटे भाई दशरथ लाल के बीच शराब को लेकर झगड़ा हो रहा था Crime in durg और पिता का हस्तक्षेप उन्हें इतना नागवार गुजरा के दोनों भाइयों ने पिता को ही मार डाला।

मां ने लिखाई रिपोर्ट

Crime in durg दरअसल, मृतक पिता भागवत सिंह ने बड़े और छोटे बेटों के बीच शराब को लेकर झगड़ा चल रहा था। दोनों बेटों के बीच हो रहे झगड़े खत्म करने के इरादे से पिता ने हस्तक्षेप करना चाहा। Crime in durg दोनों भाइयों ने पिता से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे, जब पिता ने शराब के लिए पैसे देने से मना कर दिया, तो दोनों भाइयों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया, जिससे पिता की मौत हो गई।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets