Friday, December 13, 2024

Cg vaccination failure: छत्तीसगढ़ में चौथी घटना, टीकाकरण के बाद 3 माह की मासूम ने तोड़ा दम, डॉक्टर्स का विवादित बयान, परिजनों में आक्रोश

Cg vaccination failure मौत पर सरगुजा CMHO डॉ. प्रेम सिंह मार्को ने कहा कि बच्चे की सांस नली और गले में दूध फंसा मिला है। बिसरा और ब्लड सैंपल प्रिजर्व किया गया है।

रायपुरCg vaccination failure  छत्तीसगढ़ में टीकाकरण के बाद चौथे बच्चे की मौत हुई है। सरगुजा में मंगलवार को 3 महीने की बच्ची को टीका लगा और बुधवार को उसकी जान चली गई। मौत पर सरगुजा CMHO डॉ. प्रेम सिंह मार्को ने कहा कि बच्चे की सांस नली और गले में दूध फंसा मिला है। बिसरा और ब्लड सैंपल प्रिजर्व किया गया है।

यह भी पढ़ें : Pen down : छत्तीसगढ़ में 27 सितंबर को कलम बंद, हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक, कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की मांगों का किया समर्थन

Cg vaccination failure इसके पहले बिलासपुर में 2 और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में टीका लगने के 36 घंटे के अंदर 1 बच्चे की मौत हुई थी। GPM में टीके से मौत की बात को जांच समिति ने खारिज कर दिया था ,जबकि परिजनों ने कहा था कि रिपोर्ट झूठी है।

यह भी पढ़ें : religious conversion : छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर फिर बवाल, ईसाई समुदाय के लोगों को गांव में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, शव दफनाने को लेकर हुआ जमकर विवाद

Cg vaccination failure जानकारी के मुताबिक, मैनपाट ब्लॉक के परपटिया निवासी सहत राम मझवार और फूलमती के 3 महीने की बच्ची रानी का मंगलवार को ढोढ़ीटिकरा के आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण किया गया था।

टीकाकरण के बाद बच्ची को बुखार आ गया। परिजनों ने टीकाकरण के बाद बच्चे की मौत हो जाने की जानकारी दी। Cg vaccination failure उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वास्थ्य अमले को बताया कि बुधवार तड़के करीब 3.30 बजे बच्ची की मौत हुई है। स्वास्थ्य अमले ने इसकी जानकारी सरगुजा CMHO को दी।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets