Monday, December 9, 2024

Change wife and murder: जिसके साथ पत्नी भाग गई, उसकी वाली को उठा लाया अपने घर, फिर 6 महीने में कर दी हत्या

Change wife and murder: आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल, आरोपी की रोज-रोज की व्यवहार से तंग आ चुकी थी पहली पत्नी, इसलिए उसे छोडऩे में ही अपनी भलाई समझी

बलरामपुर। Change wife and murder: एक युवक अपनी पत्नी को शराब के नशे में इतना टॉर्चर करता था कि रोज-रोज की चिक-चिक से छुटकारा पाने वह किसी और के साथ भाग गई। वह उसकी पत्नी बनकर उसी के घर में रहने लगी। जब युवक को पता चला कि पत्नी उक्त युवक के घर में है तो डरा-धमका कर उसकी पत्नी (Change wife and murder) को अपने घर ले आया। उसको इसने अपनी पत्नी बना लिया। 6 महीने के भीतर ही उसकी हत्या उसने कर दी, क्योंकि शराब के नशे में इसकी विवाद करने की आदत नहीं छूटी थी। हत्या (Change wife and murder) के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Change wife and murder

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर के डहुबाकपारा निवासी 38 वर्षीय बुधवा कोरवा शराब पीने का आदी था। वह अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी से विवाद (Change wife and murder) करता रहता था। बीच-बीच में उसकी पिटाई भी करता था।

पति के इस व्यवहार से पत्नी त्रस्त हो चुकी थी। उसने मन बना लिया था कि वह उसके साथ अपनी बाकी की जिंदगी नहीं बिता पाएगी। इसी वजह से 6 महीने पूर्व वह बसंत कोरवा नामक युवक के साथ भाग निकली और उसके घर में पत्नी बनकर रहने लगी।

Also Read: Government liquor shop: शहर के गंगापुर स्थित शराब दुकान का होगा ट्रांसफर, नई जगह तय, अब शौकीनों को जाना पड़ेगा यहां

बसंत की पत्नी को बुधवा ने बनाया अपनी पत्नी

चूंकि बसंत कोरवा पहले से शादीशुदा था। जब पत्नी के बसंत कोरवा के साथ रहने की खबर बुधवा को लगी तो वह उसके घर गया और उसकी पत्नी सुखमनिया को डरा-धमकाकर अपने घर ले आया। वह उसे अपनी पत्नी (Change wife and murder) की तरह रखने लगा। लेकिन शराब पीने की आदत उसकी न तो छूट पाई थी और न ही उसने विवाद करना छोड़ा था।

Change wife and murder

Change wife and murder: दूसरी पत्नी की कर दी हत्या

बुधवा शराब पीकर सुखमनिया के साथ भी विवाद व मारपीट करने लगा था। 27 अगस्त को उसने पूरे गांव में घूम-घूमकर शराब पी। रात में घर लौटा और सुखमनिया से और शराब मांगने लगा। उसने मना किया तो जलती लकड़ी और डंडे से उसकी इतनी पिटाई की कि वह बेहोश हो गई। बुधवा उसे अस्पताल भी नहीं ले गया। इससे उसकी घर पर ही मौत (Change wife and murder) हो गई।

Also Read: Viral video: कार में खुलेआम शराब पीता हुआ शख्स बोला- मैं मंत्री का जेठ हूं, मेरा कोई थाना कुछ नहीं कर पाएगा, हुआ भी ऐसा ही, TI को छोड़ना पड़ा, प्रभारी का हुआ तबादला

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

घटना की सूचना 28 अगस्त की सुबह कुसमी पुलिस को गांव वालों ने दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बुधवा को गिरफ्तार कर जेल (Change wife and murder) भेज दिया।

Change wife and murder

पड़ोसियों व गांव वालों ने पुलिस को बताया कि शराब पीने के बाद वह किसी से भी विवाद करने लगता था। उसके हाव-भाव एकदम बदल जाते थे। उसका आक्रामक रवैय्या देख लोग उससे दूर ही रहते थे।

Also Read: Brutal murder in CG: जमीन विवाद में 7 सगे भाई थे एक-दूसरे के खून के प्यासे, 2 भाइयों की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या

sankalp
Aadhunik

Related articles

Chhattisgarh open school exam: परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 15 जनवरी तक मौका, फिर…

Chhattisgarh open school exam मुख्य,अवसर परीक्षाएं वर्ष में तीन...
Shubham
Mishra Sweets