Wednesday, December 11, 2024

Weather Update: बदल रहा मौसम चक्र, दिन में तेज धूप और उमस, शाम को तेज बारिश, मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के संकेत

दुर्ग . दो दिनों से थमी बारिश ने मंगलवार को दिन में जबरदस्त उमस कर दी। इसके बाद दोपहर में ही छिटपुट बारिश शुरू हुई जो शाम होते-होते झमाझम वर्षा में बदल गई। पहले दोपहर तक  1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बाद शाम को करीब 4.6 मिलीमीटर बारिश और हुई। बारिश में आई कमी से इन दिनों दुर्ग जिले का तापमान लगातार बढ़ रहा है।

मंगलवार को भी दिन का पारा सामान्य से करीब एक डिग्री की बढ़ोतरी के बाद 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं रात का न्यूनतम तापमान सामान्य पर 24 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।

मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में मानसून एक बार फिर एक्टिव होने वाला है, जिससे वर्षा का मुख्य क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ रहेगा। ऐसे में दुर्ग संभाग में एक बार फिर झमाझम बारिश की संभावना बन रही है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि ऊपरी हवा पर एक साइक्लोन तैयार हो रहा है, वहीं मानसून चक्र में भी बड़े बदलाव होने की संभावना बन रही है। इससे मौसम तंत्र के तेजी से आगे बढऩे की संभावना है। जिसके कारण प्रदेश में बुधवार के बाद बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी आने की संभावना है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets