Wednesday, December 11, 2024

छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल के हाथों मिलेगी छात्रों को डिग्रियां, मुख्यमंत्री सफेद कुर्ते पजामे के साथ पगड़ी में नजर आएंगे

हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दूसरा दीक्षांत आज, राज्यपाल और मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत। यूट्यूब पर होगा सीधा प्रसारण यहां क्लिक कर देख सकेंगे आप।


भिलाई . बीआईटी दुर्ग के सभागार में बुधवार को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। इसमें छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल (कुलाधिपति) रमेन डेका बतौर मुख्य अतिथि होंगे। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और नई दिल्ली स्थित शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सेक्रेटरी अतुल कोठारी भी अतिथि की भूमिका में होंगे।

प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री व तकनीकी शिक्षा मंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, विधायक गजेंद्र यादव, ललित चंद्राकर, देवेंद्र यादव और रिकेश सेन भी दीक्षांत समारोह का हिस्सा होंगे। समारोह से पहले मंगलवार को दीक्षांत समारोह की रिहर्सल की गई।

रिहर्सल में कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा, कुलसचिव भूपेंद्र कुलदीप, कार्यपरिषद, विद्यापरिषद के सदस्य, पीएचडी उपाधि प्राप्तकर्ता और प्रावीण्य सूची में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त स्वर्णमंडित पदक प्राप्तकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

इतने छात्रों को मिलेंगे मेडलकुलसचिव ने बताया कि दीक्षांत समारोह में सभी को ड्रेस कोड का खास तौर पर ध्यान रखना होगा। महिलाओं को कोसे रंग की साड़ी और पुरूषों को सफेद कुर्ता और पजामा धारण करते हुए दीक्षांत शोभायात्रा में शामिल होना होगा।

शोभायात्रा में कुलाधिपति, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सासंद और विधायकों को भी शामिल किया जाएगा। दूसरे दीक्षांत समारोह में 68 शोधार्थी और स्वर्ण मंडित पदक प्राप्त करने वाले 48 विद्यार्थियों को मंच पर जाने का मौका मिलेगा।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets