Wednesday, December 11, 2024

Chirag Paswan latest news: पीएम मोदी के हनुमान चिराग पासवान की गाड़ी का कटा चालान, पटना से दिल्ली तक मच गई खलबली

पटना। Chirag Paswan latest news: बिहार एलजेपी के अध्यक्ष व मोदी कैबिनेट के खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan latest news) की गाड़ी का टोल प्लाजा में ऑटोमैटिक चालान कट गया। यह वाक्या बिहार के एक टोल प्लाजा में हुआ। इससे पटना से लेकर दिल्ली तक खलबली मच गई। जानकारी लगते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को संभाला।

गौरतलब है कि सांसद (Chirag Paswan latest news) व विधायकों को टोल टैक्स नहीं लगता है। उन्हें इस टैक्स से छूट मिली होती है। इस संबंध में आरटीओ विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि किसी भी गाड़ी का यात्रा के दौरान बीमा, परमिट व प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात होना जरूरी है।

Chirag Paswan latest news

ऐसा नहीं होने पर उक्त गाड़ी का चालान ऑटोमैटिक कट जाएगा। बताया जा रहा है इसी वजह से खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan latest news) के एक गाड़ी का चालान कट गया। हालांकि उनकी किस गाड़ी का और किस दस्तावेज की कमी के कारण चालान कटा, यह क्लियर नहीं हो सका है।

Also Read: Emergency movie: ‘इमरजेंसी’ मूवी को तत्काल करें बैन, धामी बोले- कंगना रनौत पर दर्ज होनी चाहिए एफआईआर

Chirag Paswan latest news: बिहार में शुरु हो चुका है नया सिस्टम

यदि आप बिहार में किसी चारपहिया वाहन से सफर कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं। हो सके तो अपने साथ वाहन के पूरे दस्तावेज रखें, अन्यथा चालान कट सकता है। बिहार सरकार द्वारा ई-डिटेक्शन सिस्टम से ई-फाइन चालू किया गया है। इसमें किसी गाड़ी का पुख्ता कागजात न होने पर अपने आप चालान (Chirag Paswan latest news) कट जाएगा।

Chirag Paswan latest news

बिहार के सभी टोल प्लाजा पर यही नियम

नए सिस्टम के तहत बिहार सरकार (Chirag Paswan latest news) ने अब प्रदेश के सभी टोल प्लाजा पर ई-डिटेक्शन सिस्टम चालू कर दिया है। पिछले 19 दिनों की बात करें तो टोल प्लाजा से गुजरने वाली करीब 15 हजार गोडिय़ों का चालान कट चुका है। चालान कटते ही वाहन मालिक को मैसेज आ जाता है।

Also Read: Surajpur police in Action: बिश्रामपुर में जुए के फड़ पर Police का छापा, ACB का 1 हेड कांस्टेबल और जनपद सदस्य गिरफ्तार

Chirag Paswan latest news: सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही नजर

बिहार के आरटीओ विभाग द्वारा हर टोल प्लाजा पर हाई रिजोल्यूशन कैमरा लगाया गया है। यदि आप टोल प्लाजा से गुजर रहे हैं और आपके पास गाड़ी के वैध कागजात नहीं हैं तो सीसीटीवी कैमरे से ऑटोमैटिक चालान कट जाएगा।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets