Monday, December 9, 2024

Emergency movie: ‘इमरजेंसी’ मूवी को तत्काल करें बैन, धामी बोले- कंगना रनौत पर दर्ज होनी चाहिए एफआईआर

Emergency movie: धामी ने कहा- कंगना रनौत द्वारा सिखों का जानबूझकर चरित्र हनन करने की खातिर बनाई गई है यह फिल्म, यह सिखों की भावनाओं को भडक़ाने वाला

अमृतसर (पंजाब)। Emergency movie: कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ मूवी (Emergency movie) को रिलीज करने की अनुमति मिलने के साथ ही इसका विरोध शुरु हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने इस मूवी को तत्काल बैन करने तथा कंगना रनौत पर एफआईआर (FIR on Kangana Ranaut) दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि यह सिखों के चरित्र को गलत तरीके से पेश करने वाली फिल्म है। उन्होंने कहा कि सिख विरोधी और पंजाब विरोधी बयानों (Emergency movie) की वजह से आए दिन विवादों में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा सिखों का जान-बूझकर चरित्र हनन करने की नीयत से यह फिल्म बनाई गई है।

Emergency movie

‘इमरजेंसी’ मूवी (Emergency movie) पर रोक लगाने की मांग कर रहे एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (SGPC president) ने कहा कि इस फिल्म की कहानी जून 1984 के मृतकों के बारे में है, जो सिख विरोधी है। यह सिख समुदाय का अपमान करने वाला है। उन्होंने कहा कि समुदाय 1984 की सिख विरोधी क्रूरता को कभी नहीं भूल सकता, लेकिन उसे इस रूप में पेश किया जाना गलत है।

Also Read: Photo with snake: सांप के साथ फोटो क्लिक करने का शौक 1 युवक को पड़ा भारी, गले में लपेटते ही डसा, लेकिन देता रहा स्माइल, फिर चली गई जान

उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा जरनैल सिंह भिंडरावाले को कौमी शहीद घोषित किया गया है, जबकि यह फिल्म (Emergency movie) उनका चरित्र हनन करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कई बार जान-बूझकर सिखों की भावनाओं को भडक़ाने वाले बयान दिए हैं, लेकिन सरकार उनका बचाव कर रही है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत पर इस मूवी (Emergency movie) को बनाने पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।

Also Read: Akshat Agrawal murder case update: जमीन का कारोबारी है आरोपी भानू बंगाली, अक्षत अग्रवाल के शो-रूम का रह चुका है कर्मचारी

Emergency movie: गलत तरीके से पेश किया गया सिखों का चरित्र

धामी ने इमरजेंसी फिल्म (Emergency movie) के जारी अंशों पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि इसमें सिखों के चरित्र को जान-बूझकर अलगाववादी के रूप में गलत तरीके से पेश किया गया है, यह एक साजिश का हिस्सा है।

Emergency movie

उन्होंने कहा कि एक तरफ मानवाधिकार सिख कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर बनी फिल्म ‘पंजाब ’95’ को 85 कट के बाद भी रिलीज की मंजूरी नहीं दी गई, जबकि इमरजेंसी फिल्म (Emergency movie) को तत्काल मंजूरी दे दी गई है।

Also Read: Akshat Agrawal murder case: अक्षत को गोली मारने वाले आरोपी भानु बंगाली के पास मिले 31 जिंदा कारतूस, इधर मृतक का हुआ अंतिम संस्कार

Emergency movie: बोर्ड में सिख सदस्यों को भी करें शामिल

हरजिंदर सिंह ने इमरजेंसी मूवी (Emergency movie) पर तत्काल रोक लगाने की मांग केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union minister) से की है। उन्होंने ये भी कहा है कि सिख विरोधी भावनाओं वाली कोई भी फिल्म रिलीज (Movie release) न हो, आगे इसका ख्याल रखा जाए।

Emergency movie

उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड में सिख सदस्यों को शामिल करने की भी मांग की। उनका मानना है कि बोर्ड में सिख सदस्य नहीं होने पर पक्षपात किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी (SGPC) ने पहले भी कई बार अपनी आम बैठक में प्रस्ताव पारित कर बोर्ड में सिखों का एक प्रतिनिधि जरूर शामिल करने की बात रखी है।

Also read: Gang rape in Chhattisgarh: दोस्त ने पहले युवती से किया बलात्कार, फिर 10 से अधिक युवकों ने किया गैंगरेप

sankalp
Aadhunik

Related articles

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में ऐसे खरीदे

iPhone 15 के रेट में भारी गिरावट, सस्ते में...
Shubham
Mishra Sweets