Wednesday, December 11, 2024

कांग्रेस विधायक की शिक्षिका पत्नी ने की आत्महत्या, कमरे का दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे तो नजारा देख घरवालों के उड़ गए होश

0 विधायक की पत्नी ने किस वजह से आत्महत्या की, इसका नहीं चल सका है पता, जांच में जुटी पुलिस

हैदराबाद। तेलंगाना में कांग्रेस विधायक की शिक्षिका पत्नी ने गुरुवार की रात कथित रूप से अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह काफी देर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकली तो संदेह होने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा। जब वे भीतर घुसे तो फांसी पर लटकता हुआ शव देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

तेलंगाना राज्य के चोप्पाडांडी से कांग्रेस विधायक डॉ. मेदिपल्ली सत्यम की पत्नी रूपा देवी विकाराबाद के सरकारी स्कूल में शिक्षिका थीं। विधायक की पत्नी ने गुरुवार की रात कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

उनका शव सिकंदराबाद के अलवाल में पंचशिला कॉलोनी स्थित उनके आवास पर फंदे से लटकती मिली। शुक्रवार की सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन दरवाजा तोड़कर भीतर घुसे। यहां उन्होंने देखा कि रूपा देवी का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना विधायक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

उन्होंने शव को फंदे से उतरवा कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

sankalp
Aadhunik

Related articles

Shubham
Mishra Sweets