Video: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम से नदारद रहे कलेक्टर-एसपी, भड़क गईं विधायक, बोलीं-इस जिले को ऐसे अफसरों की जरूरत नहीं है

On: Friday, June 21, 2024 8:51 AM
ad

0 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मनेंद्रगढ़ में आयोजित किया गया था कार्यक्रम, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह थीं मुख्य अतिथि

मनेंद्रगढ़। 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर एमसीबी जिले के जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान जिले के कलेक्टर डी. राहुल वेंकट व एसपी चंद्रमोहन सिंह नदारद रहे। यह देख विधायक भड़क गईं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ऐसे कलेक्टर व एसपी की जरूरत इस जिले को नहीं है।

विधायक रेणुका सिंह ने कहा कि यह शासन का कार्यक्रम था। इसमें स्थानीय प्रशासन के मुख्य अधिकारियों को उपस्थित रहना था, जबकि वे गायब रहें।

ये कोई जरूरी नहीं है कि कोई मंत्री आयेंगे तब ही वे मौजूद रहेंगे। वे इस क्षेत्र की विधायक हैं। कलेक्टर और एसपी का इस कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहना, इस कार्यक्रम का विरोध करने जैसा है।

विधायक इस बात से इतनी नाराज थीं कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि ऐसे कलेक्टर और एसपी की जरूरत इस जिले को नहीं है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a comment